संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में उस समय हो हल्ला मचने लगा जब दिल्ली के रहने वाले शख्स ने नशे की हालत में BHU के रिटायर प्रोफेसर और उनकी पत्नी पर पेशाब कर दिया। दंपत्ति ने उसे रोकने की कोशिश की मगर वह नहीं रुका। आरोपी का नाम रितेश कुमार है। वह 19 साल का है। वह दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के कुतुब विहार इलाके का रहने वाला है। वह नशे की हालत में ही ट्रेन में चढ़ा था। फिलहाल आरोपी को झांसी रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने गुरुवार देर शाम उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के एक रिटायर प्रोफेसर और उनकी पत्नी पर पेशाब कर दिया। मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के झांसी स्टेशन प्रभारी रवींद्र कौशिक का कहना है कि आरोपी रितेश कुमार को कथित तौर पर नशे में होने और दूसरों को परेशान करने के आरोप में रेलवे अधिनियम की धारा 145 के तहत गिरफ्तार किया गया। उसे दिल्ली में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है।
महोबा से ट्रेन में चढ़ा था आरोपी
कौशिक ने आगे कहा कि रितेश कुमार रात करीब नौ बजे महोबा जिले से यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ा था। यह ट्रेन यूपी के चित्रकूट जिले के मानिकपुर जंक्शन और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलती है। पुलिस का कहना है कि वह पहले से ही नशे में था।
बुजुर्ग दंपत्ति उसे रोकते रहे मगर वह नहीं रुका
रितेश बी-3 कोच की ऊपरी बर्थ पर था। लगभग 45 मिनट बाद रिटायर बीएचयू प्रोफेसर और उनकी पत्नी हरपालपुर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़े। वे निचली बर्थ पर थे। कौशिक ने बताया कि कुछ देर बाद नशे में धुत आरोपी अपनी सीट पर पेशाब करने लगा। बुजुर्ग दंपत्ति ने शोर मचाया और उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह उन पर पेशाब करता रहा। जल्द ही दूसरे यात्री दंपत्ति की मदद करने के लिए आए और उन्हें दूसरी सीट पर बैठाया।
ट्रेन के टीटी बीएस खान ने कहा कि उन्होंने आरोपी को कोच से उतार दिया और घटना की सूचना झांसी के अधिकारियों को दी। इसके बाद झांसी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।