Uttarakhand Hospital Viral Video: अस्पताल में लोग इलाज कराने को पहुंचते हैं। डॉक्टर के साथ-साथ नर्स भी मरीज की जान बचाने की कोशिश में लग जाती है। वो पूरी शिद्दत से मरीज की सेवा करती है। मरीज के अटेंडेंट नर्स का सम्मान करते हैं। हालांकि, उत्तराखंड के सरकारी अस्पताल में एक शख्स ने नर्स के साथ ऐसी बदसलूकी की, जिसे सुनकर लोग हैरान हो गए।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दरअसल, उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित एक सरकारी अस्पताल में मनचले युवक ने कथित तौर पर नर्स को देखकर खुलेआम मैस्टरबेट (हस्तमैथून) करना शुरू कर दिया। ये देख नर्स की आंखे शर्म से नीची हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मनचला खुलेआम अस्पताल के वार्ड के अंदर गंदी हरकत करता दिख रहा है। उसके आस पास लगे बेड्स खाली हैं। वायरल वीडियो देख लोग शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा, “घोर कलयुग आ गया है, खुलेआम हस्तमैथुन करने की घटना सभ्य समाज के लिए घातक है। ऐसे करने वाले युवक ने अपने लाज शर्म की सारी हदें पार कर दी है। इसे पागल खाने में भर्ती करवाया दिया जाना चाहिए। ये सभ्य समाज में रहने लायक नहीं है। इसे मर्यादाओं को तार-तार करने पर दंडित किया जाए।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “अडल्ट फिल्म देख-देख कर यहां भी लोग मानसिक रूप से बीमार होने लगे हैं। वैसे आजकल एक लड़की का वीडियो भी बहुत वायरल हो रहा है वो भी अश्लील कपड़े पहन कर हाथ में माइक लिए सड़क पर लोगों से लड़कियों के प्रति उनकी फीलिंग्स पूछती घूम रही है। फिर अब हवस के गुलाम लड़के भी सरेआम हस्तमैथुन कर रहे हैं।”