इस शख्स ने अपनी दोनों ही प्रेमिकाओं संग एक साथ शारीरिक संबंध बनाया। संबंध बनाने के बाद इस युवक ने अपनी एक प्रेमिका को पैसे देने से इनकार कर दिया। यह बात उसकी दोनों ही प्रेमिकाओं को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने एक खौफनाक साजिश रच डाली।
युवक की दोनों प्रेमिकाओं ने मिलकर पहले अपने प्रेमी को ड्रग्स देकर मारने की कोशिश की लेकिन जब वो बच गया तो उसपर कार चढ़ाने का प्रयास किया। इतने के बाद भी जब यह युवक बच गया तब इन दोनों युवतियों ने उसे दोबारा ड्रग्स दिया और फिर हथियार से उसके सिर पर जोरदार वार करने की कोशिश की इतना ही नहीं उसे चाकू घोंप कर मारने का प्रयास भी किया गया।
अदालत ने इन दोनों महिलाओं को 5 बार कत्ल के प्रयास करने का दोषी पाया है। इस मामले में 30 साल की हेनीरिएटा आर. और उसकी 21 साल की दोस्त मिचेल एफ. को चार-चार साल जेल की सजा सुनाई है। दोनों को जर्मनी के शहर ब्रैन्डेनबर्ग में स्थित एक अदालत ने सजा सुनाई है।
इस मामले में इन दोनों महिलाओं की एक और सहयोगी 19 साल की जोसेफाइनी को 18 महीने जेल की सजा सुनाई गई। हालांकि जोसेफाइनी की सजा को अदालत ने सस्पेंड कर दिया है।
पीड़ित युवक का नाम लेहमन बताया जा रहा है। सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि दोनों महिलाएं अपने प्रेमी लेहमन से बदला लेना चाहती थीं और इसी के तहत उन्होंने यह जानलेवा हमला उसपर किया है।
लेहमन और हेनीरिएटा के साथ संबंध बनाने के दौरान मिचेल ने भी हिस्सा लिया था लेकिन संबंध बनाने के बाद लेहमन ने उसे 800 यूरो देने से इनकार कर दिया था। हालांकि कोर्ट के प्रवक्ता Schueler-Dahlke ने कहा कि हत्या के प्रयास का मकसद अदालत की तरफ से पूरी तरह साफ नहीं किया गया गया है।
लेहमन ने अदालत को बताया कि ‘उनलोगों ने मुझे मारने की कोशिश की..मैं बचकर निकल पाने में कामयाब हो गया। उन्होंने मेरा पीछा किया और फिर प्रयास किया..लेकिन मैं एक छड़ी की मदद से वहां से दूर भाग गया।’
जानकारी के मुताबिक मिचेल और हेनीरिएटा ने लेहमन को सबसे पहले नवंबर 2018 में उसके ड्रिंक में खतरनाक ड्रग्स देकर उसे मारने की कोशिश की थी। इसके बाद वो लेहमन को लेकर वुडलैंड्स गए और वहां भी उसे नशीला पदार्थ पिलाया ताकि वो बेसुध हो जाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
दोनों महिलाओं ने कार में रखे जैक से लेहमन के सिर पर जोरदार हमला किया और इसके बाद कार में रखे बीयर के बोतल से भी उसपर हमले का प्रयास किया।
सिर पर तीन बार हमले के बाद एक महिला ने कहा ‘वो अभी भी जिंदा है हमें कुछ और करना होगा।’ इन दोनों ने लेहमन पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे उसके हिप और पेट में गंभीर चोटें आईं। हालांकि लेहमन वहां से किसी तरह भाग निकला।
इस वारदात के बाद उसकी दोनों प्रेमिकाएं घर आईं और यहां उनकी एक मित्र जेसेफाइन ने उसकी मदद की। जेसेफाइन ने उनसे कहा कि ‘अगर वो मुझे मिल जाएगा तो मैं उसका प्राइवेट पार्ट काट दूंगी और उसका हार्ट भी काट कर निकाल लूंगी।’
आपको बता दें कि मिचेल से लेहमन की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद उसकी दोस्त हेनीरिएटा ने इन दोनों को एक साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाया था लेकिन मिचेल ने इसके लिए 800 यूरो की डिमांड लेहमन से की थी।
लेहमन ने अदालत से कहा कि ‘मिचेल ने उनसे कहा कि वो इन पैसों से कुछ खरीदना चाहती है लेकिन मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अगली सुबह हम तीनों ने साथ में नाश्ता किया और मैंने उससे कहा कि मैं उसे एक बार में इतने पैसे नहीं दे सकता लेकिन धीरे-धीरे कर के मैं यह पैसे उसे दे दूंगा।’
https://www.youtube.com/watch?v=alVpwt5wmEY
लेहमन की बातें सुनने के बाद अदालत ने माना कि पैसा नहीं मिलना हत्या के प्रयास की वजह हो सकता है। कोर्ट के मुताबिक हेनीरिएटा और मिचेल काफी गुस्से में थे और उन्होंने अपने प्रेमी को मारने की योजना बनाई थी…जबकि जोसेफाइन ने उनकी मदद की थी। (और…CRIME NEWS)

