उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक पोते ने रिश्तों को तार-तार करते हुए दादी को मार डाला। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दादी-पोते की बीच महज 100 रुपए को लेकर विवाद हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला, हालांकि बाद में उसे गांव से ही पकड़ लिया गया। पुलिस ने बुआ की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में स्थित आल्हनमऊ का है। घटना को जानकर हर कोई हैरान है।
चाकू से रेत डाला गलाः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आल्हनमऊ में 90 वर्षीय रमझरा को 20 वर्षीय पोते सुखराम ने अपनी गंदी आदतों के लिए पैसे नहीं मिलने पर मार डाला। पुलिस के मुताबिक सुखराम को शराब पीने और जुआ खेलने की लत है। शनिवार (14 सितंबर) को जुए में सुखराम के सारे पैसे खत्म हो गए, इसके बाद शराब के नशे में वह अपनी दादी के पास पहुंचा और सौ रुपए मांगे। रमझरा ने पैसे देने से इनकार किया तो सुखराम ने चाकू से गला रेत डाला।
बुआ की शिकायत पर केस दर्जः लहूलुहान रमझरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद घटनास्थल पर गांव के कई लोग जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया और आरोपी को उसकी बुआ की शिकायत पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी बुआ अपनी मां से मिलने आई थी।
सुखराम की हरकत से गांव वाले हैरानः घटना को लेकर गांव में हड़कंप मच गया। हर कोई सुखराम की इस हरकत को लेकर हैरान है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि सुखराम को शराब और जुए में डूबे रहने की आदत है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।