राजस्थान में बाइक सवार एक शख्स उसे रोकने वाली महिला कॉन्स्टबेल को ही घसीटकर ले गया। इस घटना का एक वीडियो भी मीडिया में सामने आया है। मामला नागौर जिले के डीडवाना का है। यहां पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन (Traffic Rules Violation) करने वालों के चालान काट रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक पर तीन-तीन महिलाओं को बिठाकर जाता दिखा। उसे देख पुलिस कॉन्स्टेबल यशोदा ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका। इस दौरान यशोदा ने उसका पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान बाइक सवार यशोदा को घसीटता हुआ करीब 50 मीटर तक ले गया। इसके बाद बाइक सवार गिर गया।
सीसीटीवी में कैद हुई घटनाः यह पूरी घटना मौके पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। कॉन्स्टेबल ने बता कि उन्हें सीनियर अधिकारियों ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटने के लिए कहा था। बुधवार (6 नवंबर) की शाम करीब सवा 5 बजे यशोदा स्वामी डीडवाना में कोर्ट गेट के पास ड्यूटी पर तैनात थीं। तभी उन्हें बाइक सवार एक युवक दिखा जिसके पीछे तीन-तीन महिलाएं बैठी थीं।
धारा 207 के तहत केस दर्जः जब यशोदा ने उसे रोकने की कोशिश की तो रूकने की बजाय यशोदा को घसीटना शुरू कर दिया। थोड़ी आगे जाकर ही बाइक सवार गिर गया, इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कॉन्स्टेबल और बाइक सवारों को उठाया। पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) की धारा 207 के तहत केस दर्ज कर लिया।
Hindi News Today, 08 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
दिल्ली में भी सामने आया था मामलाः इसी साल अगस्त में एक बदमाश ने दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की बंदूक लूटकर उसे घसीटा था। यह मामला रोहिणी सेक्टर 20 का था। कॉन्स्टेबल को घसीटने वालों में एक नाबालिग भी शामिल था।