कर्नाटक के हुबली से अतुल सुभाष जैसा मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने आत्महत्या कर ली और एक नोट छोड़ गया जिसमें उसने अपनी पत्नी पर “प्रताड़ना” का आरोप लगाया। पीटर गोलापल्ली नाम के इस शख्स की रविवार को आत्महत्या से मौत हो गई। उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि वो और उसकी पत्नी पिछले तीन महीनों से वैवाहिक कलह से गुज़र रहे थे।
पीटर ने डेथ नोट में क्या सब लिखा?
अपने पीछे छोड़े गए नोट में पीटर ने अपने पिता को लिखा: “पापा, मुझे माफ़ कर दो।” पीटर ने अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए लिखा, “मेरी पत्नी पिंकी मुझे मार रही है, वो मेरी मौत चाहती है… मैं अपनी पत्नी की प्रताड़ना के कारण मर रहा हूं।”
यह भी पढ़ें – दिल्ली : शख्स ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या, फिर लाश भरे सूटकेस को गाजीपुर में फेंककर लगा दी आग
पीटर के भाई जोयल के अनुसार, परिवार ने रविवार को दोपहर 12.30 बजे चर्च से लौटने के बाद उसका शव देखा। जोयल ने कहा, “उसने एक डेथ नोट लिखा, जिसमें उसने कहा कि उसकी पत्नी फीभे, जिसका उपनाम पिंकी है, चाहती थी कि वो मर जाए। उसने यह भी लिखा कि पापा मुझे माफ़ कर दो और अन्ना (भाई) प्लीज मम्मी-पापा का ख्याल रखना।”
पीटर के भाई ने ये भी कहा कि पति-पत्नी अपनी शादी में समस्याओं का सामना कर रहे थे। जोयल ने कहा, “उनकी शादी को दो साल हो चुके हैं। वे तीन महीने से समस्याओं से जूझ रहे थे और अलग हो गए थे। मामला अभी भी अदालत में चल रहा है।”
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि तलाक के मामले में मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपये की मांग के कारण पीटर काफी तनाव में था। पीटर के पिता ओबैया ने आरोप लगाया कि उनका बेटा अपनी पत्नी के व्यवहार और उसके परिवार की मांगों के कारण मानसिक रूप से परेशान था।
उन्होंने कहा, “मेरे बेटे की मौत उसकी पत्नी की यातना के कारण हुई। उसने डेथ नोट भी लिखा जिसमें उसने यही बताया। पुलिस ने वो नोट अपने कब्जे में ले लिया है। वो अपनी मां के घर रहने के लिए बेतरतीब ढंग से घर छोड़ देती थी और मेरे बेटे से कहती थी कि अगर वो मर भी गया तो वह वापस नहीं आएगी। उसके भाई ने तलाक के मामले में मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपये की मांग की।”
तीन महीने से अलग रह रहे थे पति-पत्नी
ओबैया ने ये भी आरोप लगाया कि ऑफिस मीटिंग के दौरान अपनी पत्नी से झगड़े के बाद पीटर की नौकरी चली गई, जिसके कारण उसके नियोक्ता ने उसे नौकरी से निकाल दिया। दंपति की शादी को दो साल हो चुके थे, लेकिन कथित तौर पर बढ़ते विवादों के कारण वे तीन महीने से अलग रह रहे थे।
मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित है। अधिकारियों ने घटना की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है। अशोक नगर पुलिस मामले में अगले कदम का निर्धारण करने के लिए फिलहाल डेथ नोट और अन्य सबूतों की जांच कर रही है।