पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपने घर में कथित तौर पर अपनी प्रेमिका से तीखी बहस के बाद आत्महत्या करने वाले अपने पोते का शव लटकता देख 65 वर्षीय महिला सदमे से मर गई। पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी।

प्रेमिका से बहस के बाद कमरे में हुआ बंद

यह घटना तब हुई जब शुभंकर महतो (25), जो एक ठेकेदार के अंडर काम करता था, रविवार रात को झारग्राम ब्लॉक के पारुलिया गांव में अपने घर लौटा। पुलिस ने बताया कि फोन पर उसकी अपनी प्रेमिका से बहस हुई, जिसके दौरान वो एक कमरे में घुस गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

यह भी पढ़ें – ‘वो मेरी मौत चाहती है…’, शख्स ने की आत्महत्या, पत्नी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, तलाक का चल रहा था केस

बार-बार बुलाने के बावजूद उसने दरवाजा नहीं खोला। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो पाया कि वो फंदे से लटका हुआ था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “दर्द सहन न कर पाने के कारण उसकी दादी कमला महतो की भी मौत हो गई। पोते का शव लटकता देख उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।”

दोनों शव परिवार को सौंप दिए गए

पोस्टमॉर्टम जांच के बाद सोमवार को दोनों शव परिवार को सौंप दिए गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – स्मार्टफोन नहीं मिलने पर बेटे ने लगाई फांसी, सदमे में पिता ने भी उसी रस्सी से लटक कर दे दी जान

गौरतलब है कि बीते दिनों छत्रपति संभाजीनगर से भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था। यहां बेटे के आत्महत्या के बाद सदमे में आए पिता ने भी जान दे दी थी। पुलिस ने बताया था कि बिलोली तहसील के मिनाकी में खेत पर पेड़ से लटके 16 साल के लड़के को देखकर उसके पिता ने भी उसी पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। किशोर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वे लातूर जिले के उदगीर में एक होस्टल में रह रहा था।

ओमकार मकर संक्रांति मनाने के लिए घर आया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने बताया कि लड़के ने अपने पिता से पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन खरीदने का अनुरोध किया था। हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण वह गैजेट नहीं खरीद सका। इस बात से दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली थी। पढ़ें पूरी खबर…