ठाणे की वर्तक नगर पुलिस ने 22 साल के एक युवक को फेसबुक मैसेंजर के जरिए महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने के जुर्म में गिफ्तार किया है। आरोप है कि मुंब्रा के रहने वाले इस शख्स ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के विधायक जीतेंद्र अवहद के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर यह गुनाह किया है। यह मामला कुछ दिनों पहले तब प्रकाश में आया जब कुछ महिलाओं ने विधायक के असिस्टेंट से संपर्क कर उन्हें इस बात से अवगत कराया।
‘मुंबई मिरर’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस स्टेशन में 26 मई को दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि 21 मई को विधायक के असिस्टेंट प्रतीक नारवेकर से संपर्क कर कुछ महिलाओं ने कहा कि किसी ने विधायक जीतेंद्र अवहद के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाया है और उन्हें मैसेंजर से लगातार गंदे मैसेज भेज रहा है। इसके बाद विधायक अहवद ने थाणे के पुलिस कमिशनर विवेक पहानसाल्कर से मुलाकात की और लिखित रुप से उन्हें एक अर्जी देकर इस मामले में जांच की गुहार लगाई।
इस मामले में पुलिस ने 26 जुलाई को आईटी एक्ट की धारा 66A (कम्यूनिकेशन सर्विस के जरिए किसी को अश्लील मैसेज भेजने) और धारा 66D (कम्प्यूटर स्त्रोत का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी करने) के तहत केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने Uniform Resource Locator (URL) और Internet Protocol address (IP) के जरिए यह पता लगा लिया कि विधायक के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था।
इसके बाद पुलिस ने यह पता लगा लिया कि यह प्रोफाइल मुंब्रा के रहने वाले 22 साल के एक युवक ने बनाया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान इस युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और कहा है कि उसने सिर्फ मजे के लिए ऐसा किया था। पुलिस ने युवक का मोबाइल फोन भी सीज कर लिया है। बता दें कि जीतेंद्र अवहद मुंब्रा विधानसभा सीट से ही विधायक हैं। अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक कानून के मुताबिक कार्रवाई शुरू कर दी है। (और…CRIME NEWS)

