उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अंडे खाने और शराब पीने की शर्त पूरी करने के चक्कर में एक शख्स की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां एक शख्स ने दोस्तों से 50 अंडे खाने की शर्त लगाई थी। 42 अंडे खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। बाद में उसे लखनऊ पीजीआई (SGPGI Lucknow) में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
दो हजार रुपए की लगी थी शर्तः मामला शुक्रवार (1 नवंबर) का बताया जा रहा है। यहां 40 वर्षीय एक शख्स दोस्तों के साथ बीबीगंज बाजार स्थित एक अंडे की दुकान पर खड़ा था। इसी बीच एक दोस्त ने शर्त लगाई कि यदि एक बोतल शराब के साथ 50 अंडे खा लिए तो वह दो हजार रुपए देगा। इस पर ग्रुप में से एक शख्स राजी हो गया और उसने अंडे खाने शुरू कर दिये। बिना कुछ सोचे-समझे वह अंडे खाता गया और शराब पीता गया।
घर पहुंचते ही गिरकर बेहोश हो गयाः 42 अंडे खाने के बाद जब उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई तो उसने शर्त में हार मंजूर कर ली और घर जाने लगा। घर पहुंचते ही वह गिरकर बेहोश हो गया। परिजन तुरंत उसे नजदीकी हॉस्पिटल ले गए, जहां से उसे एसजीपीजीआई रैफर कर दिया गया। शनिवार (2 नवंबर) को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस को कुछ पता ही नहींः केस युवक की मौत की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई और लोगों में अंडे खाने के चलते मौत की खबर चर्चा का विषय बन गई। परिजनों को खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। फिलहाल इस संबंध में पुलिस केस दर्ज होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही है।

