Haryana Crime News: हरियाणा के मानेसर में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हैवानियत से भरे एक सनकी शख्स ने अपनी पत्नी का हाथ, पैर और गला काट कर उसकी हत्या कर दी। टुकड़ों को अलग-अलग फेंक दिया और बाद में उसके बाकी शव को आग के हवाले कर दिया। मानेसर पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने अपनी पत्नी की हत्या करने और सबूत मिटाने की कोशिश की बात कबूल कर ली है।

पहले मिली अधजली लाश, फिर कटे हाथ और आखिर में सिर

हरियाणा के मानेसर जिले से पत्नी की हत्या के 34 साल के आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने बताया कि उसने पहले पत्नी के हाथ काटे, पैर काटे और फिर उसका सिर काट कर बाकी शव को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने बताया कि मानेसर के एक गांव में 21 अप्रैल को एक महिला की अधजली लाश मिली थी। पुलिस को शक हुआ था कि उसकी हत्या कहीं और की गई है। महिला का सिर गायब था और हाथ-पैर कटे हुए थे।

महिला की हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है

हत्या का दिल दहलाने वाला खतरनाक एंगल तब सामने आया जब 23 अप्रैल को पुलिस को महिला के कटे हुए हाथ मिले। उसके बाद 26 अप्रैल को खेरकी दौला इलाके से उसका कटा हुआ सिर मिला। पुलिस ने अपनी फोरेंसिक जांच में पाया कि अधजला धड़ एक 30 वर्षीय महिला का है। हालांकि, हत्याकांड के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक पैसों की किल्लत और पारिवारिक कलह को हत्याकांड का कारण बताया जा रहा है।

DNA और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस कर रही इंतजार

मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी जितेंद्र गांधी नगर कॉलोनी का रहने वाला है। वह मानेसर इलाके में किराए पर रह रहा था। गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन ने कहा कि आरोपी जितेंद्र से पूछताछ की जा रही है और अधिक जानकारी शुक्रवार को साझा की जा सकती है। लाश के टुकड़ों की डीएनए और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

डायल 112 के जरिए पुलिस को मिली थी सूचना

पुलिस के मुताबिक कुकडोला गांव निवासी उमेद सिंह के किराए के खेत में बने दो कमरों में से एक में पुलिस को महिला का शव मिला था। उमेद सिंह ने पंचगांव चौक से कासन गांव जाने वाली सड़क के किनारे आठ एकड़ जमीन लीज पर ली थी। अधजले शव मिलने के बाद उमेद सिंह ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी। उमेद सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, “मेरे पड़ोसी ने मुझे फोन किया और मुझे बताया कि उसने मेरे खेत के एक कमरे से कुछ धुआं निकलते देखा है। जब मैं खेत में गया तो मुझे कमरे में आधा जला हुआ धड़ मिला। इसके बाद मैंने डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचना दी।”

Atiq Ahmed : अतीक अहमद और उसके भाई की किसने की हत्या? Ghanshyam Tiwari ने क्या कहा? Video

IPC की इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला

उमेद सिंह की शिकायत पर मानेसर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य छिपाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस को मौके पर लाश की शिनाख्त से जुड़ी कोई चीज नहीं मिली थी। अधजले धड़ समेत बाद में मिले लाश के टुकड़ों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। पुलिस कार्रवाई के दौरान आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।