Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शख्स को नाबालिग को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक यहां की एक 13 साल की लड़की को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद बहकाया गया, ब्लैकमेल किया गया जबरन वसूली की गई। आरोपी ने लड़की के परिवार को भी धमकियां दीं।
पहले इंस्टाग्राम पर की थी दोस्ती
रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के पिता ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। लखनऊ के नाका हिंडोला थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, आर्यन सिंह नाम के एक शख्स ने शुरुआत में नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उससे कॉन्टैक्ट किया।
लड़की का विश्वास जीतने के बाद, उसने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की और मानसिक और शारीरिक रूप से दुर्व्यवहार किया। इन सब से परेशान होकर जब लड़की ने अपनी बहन से बात करने की कोशिश की, तो आर्यन ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के पिता ने यह भी खुलासा किया कि आर्यन ने अपनी मांगें पूरी न होने पर उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बार-बार धमकी देकर नाबालिग से 45,000 से 50,000 रुपये तक की जबरन वसूली की थी। 29 अगस्त को, आरोपी ने बुलेट बाइक खरीदने की बात कहकर 50,000 रुपये या गहने की अतिरिक्त मांग की।
मांग पूरी न होने पर आर्यन पीड़िता के घर पहुंच गया, जहां परिवार ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। नाका हिंडोला थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। विस्तृत जाँच जारी है।