देश की राजधानी दिल्ली के ख्याला थाना इलाके में बड़े भाई पर छोटे भाई की हत्या करने का आरोप लगा है। यहां आरोपी ने तवे से भाई के सिर पर वार किया, जिससे छोटे भाई की मौत मौके पर ही हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद वह करीब 18 घंटे तक मृतक के शव के साथ कमरे में बंद रहा। अगले दिन जब मकान मालिक को शक हुआ तो कमरा खुलवाया गया। कमरा खुलते ही आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मामूली विवाद की वजह से गई जान: पुलिस ने बताया है कि मृतक का नाम दीपक (24) है। उसकी हत्या करने वाले आरोपी भाई का नाम रवि (25) है। दोनों मूलरुप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले हैं। दिल्ली के ख्याला नगर थाना क्षेत्र में दोनों एक महीने पहले ही यहां किराए पर रहने के लिए आए हुए थे।
चाची ने किराए पर दिलाया था मकानः यह मकान उनकी चाची ने उन्हें किराए पर दिलाया था, जो पास में ही रहती है। वारदात 31 अक्टूबर की रात की है। दोनों भाइयों में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई हुआ करती थी। 31 अक्टूबर की रात को दोनों में फिर से झगड़ा हो गया। इस पर मकान मलिक ने दोनों को अगले महीने मकान खाली करने के लिए कह दिया था।
Hindi News Today, 05 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
https://youtu.be/xZcqyK9Kj-A
दरवाजा खुलने पर आरोपी भागने लगा: लड़ाई के थोड़ी देर बाद ही कमरे में शाांति हो गई। सभी ने सोचा कि दोनों भाइयों में समझौता हो गया है। लेकिन जब अगले दिन शाम तक भी दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले तो मकान मालिक को शक हुआ और उन्होंने कमरा खुलवाया। कमरा खुलते ही रवि वहां से भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। आरोपी को पकड़ मकान मालिक ने पुलिस के हवाले कर दिया।
