राजस्थान के झालावाड़ में एक युवक से बर्बरता किये जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक पर बकरी चोरी करने का आरोप लगाने के बाद उसे नग्न कर उसकी पिटाई की गई। इतना ही नहीं लड़के का बाल काटा गया और उसका वीडियो भी बना लिया गया। पिटाई से बुरी तरह घायल बच्चे को उसके परिवार वालों ने अस्पताल पहुंचाया है।

यहां पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि लड़के के गांव के ही रहने वाले 3 लोगों ने उसकी पिटाई की है। झालावाड़ के कोतवाली थाने के सब-इंस्पेक्टर मुरलीधर नागर ने न्यूज एजेंसी ‘ANI’ से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 342, 323, 327 और 34 के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगे जांच की जा रही है।

पीड़ित युवक ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि बीते शुक्रवार की देर रात को गांव के ही राम सिंह ने फोन कर उसे अपने घर बुलाया। वहां राम सिंह का भाई दुर्गाराम और बजरंग भील भी मौजूद थे। वहां तीनों ने उस पर बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए रस्सी से बांध दिया और निर्वस्त्र कर दिया।

उन तीनों ने पूरी रात उसके साथ मारपीट की। बाद में बाल काट दिए और मुंह काला कर दिया। मारपीट से युवक बेहोश हो गया। यह भी कहा जा रहा है कि युवक को बुरी तरह से प्रताड़ित करते हुए उनका वीडियो भी बनाया गया और आरोपियों ने उनसे 1 लाख रुपए भी मांगे।

बड़ी मुश्किल से इन तीनों लोगों के चंगुल से लड़के को आजाद कराया जा सका था। वहीं दूसरी ओर इसी मामले में आरोपी पक्ष ने भी कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट देकर पीड़ित युवक पर चोरी की नीयत से घर में घुसने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस दोनों पक्षों की रिपोर्ट लेने के बाद अब मामले की जांच में जुटी है। पीड़ित युवक का अभी अस्पताल में इलाज जारी है।