बरेली से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां 47 वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर आठ साल की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने चार दिन पहले हुई शादी के दौरान घिनौनी घटना को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी की पहचान नंदकिशोर के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने बताया कि 24 अप्रैल को विशारतगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की से रेप का मामला प्रकाश में आने के बाद मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें – Haryana News: पहले 5 साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या फिर मां के साथ गैंगरेप, जिंद में खौफनाक वारादात

एएसपी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की और सोमवार को विशारतगंज-अतरंचेड़ी रोड से नंदकिशोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें – देर रात घर लौट रही युवती समेत तीन किशोरी संग गैंगरेप, 6 बाइक सवार दरिदों ने जंगल में खींचा और फिर…, दिल दहला रही पूरी घटना

विशारतगंज थाना प्रभारी सतीश कुमार के अनुसार आरोपी ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़की 24 अप्रैल को अपने परिवार के साथ गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी। उसने स्वीकार किया कि उसने समारोह के दौरान लड़की को बहला-फुसलाकर उसके साथ रेप किया।

35 साल की महिला से गैंगरेप

बीते दिनों हरियाणा के जींद जिले में एक भयावह घटना सामने आई थी। यहां 35 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया था और उसकी 5 वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह थी कि बच्ची के शव को बिना पोस्टमार्टम के ही दफना दिया गया था। हालांकि, मामला सामने आने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए बाहर निकाला था।