Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी को रविवार रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। माना जा रहा है कि हत्या का मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर है। घटना के सामने आने के बाद से ही वो फरार था। पुलिस के अनुसार, सुरेश हैदराबाद में अपने ड्राइवर के घर पर छिपा हुआ था। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और करीब 300 मोबाइल नंबरों का पता लगाया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस फिलहाल सुरेश चंद्राकर से पूछताछ कर रही है। चंद्राकर की पत्नी को भी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक ठेकेदार के शेड में सेप्टिक टैंक में पत्रकार चंद्राकर का शव मिला था।
यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ : पत्रकार की हत्या, जिस ठेकेदार के भ्रष्टाचार को किया था उजागर उसी के कैंपस में मिली लाश
इंडिपेडेंट जर्नलिस्ट, जो एक निजी चैनल के लिए भी योगदान देने वाले रिपोर्टर थे, को आखिरी बार नए साल के दिन बीजापुर के पुजारी पारा में अपने घर से निकलते हुए देखा गया था। जब वो वापस नहीं लौटे, तो पत्रकार के भाई युकेश ने अगले दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें – Mukesh Chandrakar: कौन थे पत्रकार मुकेश चंद्राकर? लापता होने के बाद सेप्टिक टैंक में मिला शव
जांच शुरू करने के बाद पुलिस को 32 साल के चंद्राकर का शव छतन पारा बस्ती में मिला, जो उसके घर से बहुत दूर नहीं है। इस मामले में चंद्राकर के दो रिश्तेदारों समेत तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके चचेरे भाई रितेश चंद्राकर को शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया, जबकि सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और पीड़ित के एक अन्य रिश्तेदार दिनेश चंद्राकर को बीजापुर से हिरासत में लिया गया।