Indore Virginity Test News: ससुराल में बहुओं को प्रताड़ित करने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। पुलिस स्टेशन और फैमिली कोर्ट में ऐसे मामलों के फाइल की भरमार लगी पड़ी है। हालांकि, मध्य प्रदेश के इंदौर से बहू को प्रताड़ित करने का जो मामला सामने आया है, वो मन को झकझोरने वाला है। मामला ऐसा है कि जिसे जानकर आदमी एक बार ये सोचने को जरूर मजबूर हो जाएगा कि ये हम किस तरह के समाज में जी रहे हैं।

अदालत ने इस रूढ़ीवादी प्रथा पर संज्ञान लिया

मध्य प्रदेश की एक महिला ने इंदौर की अदालत में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके ससुराल वालों ने उसका ‘वर्जिनिटी टेस्ट’ (एक ऐसी प्रक्रिया जिसमें ये पता किया जाता है कि लड़की क्या किसी के साथ इंटिमेट हुई है) करने का प्रयास किया। जिला अदालत ने इस रूढ़ीवादी प्रथा पर संज्ञान लिया है।

यह भी पढ़ें – यूपी STF ने मुस्तफा कग्गा गैंग के 4 बदमाशों का शामली में किया एनकाउंटर, इंस्पेक्टर भी गंभीर रूप से घायल

महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी शादी की रात उसके ससुराल वालों ने अनुचित तरीके से उसका ‘वर्जिनिटी टेस्ट’ करने का प्रयास किया, जिससे उसे गंभीर मानसिक और शारीरिक परेशानी हुई। उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला अदालत ने ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें – दो लड़के फर्जी किन्नर बनकर मांग रहे थे नेग, शादी में असली किन्नरों से पड़ गया पाला, एक गलती से खुल गई पोल, जानें फिर क्या हुआ

बता दें कि यह राज्य का इस तरह का पहला मामला है, जिसमें ‘वर्जिनिटी टेस्ट’ की प्रथा को कानूनी रूप से चुनौती दी गई है। पीड़िता की शादी दिसंबर 2019 में भोपाल के एक शख्स से हुई थी। शादी के बाद, उसे प्रेग्नेंसी के तीन महीने के भीतर मिसकैरेज का सामना करना पड़ा। बाद में, नौ महीने और नौ दिन तक गर्भ में रहने के बाद, उसने एक मरी हुए बच्चे को जन्म दिया। वर्तमान में, उसकी एक जीवित बेटी है।

मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा

महिला एवं बाल विकास विभाग के एक जांच अधिकारी की गोपनीय रिपोर्ट से पता चला कि ससुराल वालों ने शादी की पहली रात पीड़िता के वर्जिनिटी की जांच करने के लिए अनुचित तरीकों का इस्तेमाल किया था, जिसके परिणामस्वरूप उसे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।