यूपी के महोबा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक पति पर आरोप है कि पत्नी ने खाने में पतली दाल परोस दी तो वह भड़क गया और पूरे परिवार को मार डाला। तीन लोगों की हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों को घटना पर यकीन नहीं हो रहा है। वे दाल पतली होने पर हुई हत्या की वारदात पर हैरानी जता रहे हैं। आरोप है कि शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए पहले पत्नी की धारदार हथियरा और ईंट से हत्या की फिर दो मासूम बेटियों को भी सिलबट्टे से कुचल कर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश में जुट गए। घटना महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के समद नगर मुहल्ले की है।
दो बेटियों और पत्नी के साथ समद नगर मुहल्ले में रहता था पति
नेटवर्क 18 की खबर के अनुसार, समद नगर मुहल्ले में आरोपी देवेंद्र पत्नी रामकुमारी और दो बेटियों के साथ रहता था। बड़ी बेटी आरुषि 9 साल की थी और सोनाक्षी 6 साल की थी। रिपोर्ट के अनुसार, दंपत्ति में आए दिन विवाद होता रहता था। वे अक्सर झगड़ते रहते थे।
घटना की रात दाल पतली होने के कारण एक बार दोनों में विवाद हो गया था। देवेंद्र दाल को लेकर पत्नी से लड़ रहा था। इसी बीच उसने अपना आपा खो दिया और पत्नी समेत दोनों बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी। परिवार की हत्या करने के बाद वह वहां से भाग गया।
आरोपी देवेंद्र घटना के अगले दिन हुआ गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी अपर्णा गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई के लिए आदेश दिया। इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। अगले ही दिन पुलिस ने रेलवे अंडरब्रिज के पास से हत्या के आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
देवेंद्र ने सिलबट्टे से कुचलकर अपनी दोनों मासूम बेटियों को मार डाला
इस मामले में महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने कहा कि मृतक महिला का पति से आए दिन विवाद होता रहता था। दोनों में अक्सर बहस होती रहती थी। परिजनों के अनुसार, घटना वाली दाल पतली होने के कारण दोनों में फिर से विवाद हो गया। दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी देवेंद्र ने सिलबट्टे से कुचलकर अपनी दोनों मासूम बेटियों और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल उसे दो मासूम बेटियों सहित पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।