महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लोगों से 22.5 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुरूवार (19 सितंबर) को यह जानकारी दी। पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सफीदीक खान और उसकी सहयोगी जरीना बानो द्वारा यहां चलाई जा रही एक निजी कंपनी की ओर से विदेश में नौकरी दिलाने का दावा किया जाता था।
सेल्समैन की नौकरी दिलाने के नाम पर ऐंठे पैसेः उन्होंने बताया कि पिछले साल इन्होंने करीब 30 लोगों को दुबई के प्लस मॉल में सेल्समैन की नौकरी दिलाने के नाम पर कथित तौर पर 22.5 लाख रुपये लिए।आरोपियों ने पीड़ितों को वीजा के साथ-साथ नौकरी का ऑफर लेटर दिया और उनसे कहा था कि दुबई हवाईअड्डे पर पहुंचने पर एक एजेंट उन्हें लेने आएगा। हालांकि इस साल की शुरुआत में जब पीड़ित दुबई पहुंचे तो उन्हें लेने कोई नहीं आया।
National Hindi News, 19 September 2019 LIVE Updates: देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फर्जी निकला ऑफर लेटरः अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों ने जब संबंधित मॉल से संपर्क किया तो वह ऑफर लेटर फर्जी निकला। प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद पीड़ितों ने दूतावास से संपर्क किया जहां उन्हें बताया गया कि पर्यटक वीजा पर उन्हें यहां भेजा गया है। इसके बाद किसी तरह से पीड़ित वापस भारत पहुंचे। इस मामले में बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया गया।
Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: मौसम से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इससे पहले बेंगलुरू में ब्रिटिश एयरवेज में नौकरी दिलवाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले एक गैंग का मामला सामने आया था। नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं को ब्रिटिश एयरवेज में नौकरी की झूठी उम्मीद देकर एक कपल ने करीब 70 लाख रूपये की ठगी की थी। नौकरी की आस में कई युवा इस झांसे में फंस गए लेकिन जब उन्हें इस मामले में ठगी की भनक लगी तो उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।