महाराष्ट्र के सतारा जिले के नागठाणे इलाके में एटीएम (ATM) से पैसे चोरी करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें लुटेरे ने खुद की पहचान छुपाने और पैसे लूटने के लिए जिस तरीके को इस्तेमाल किया, उसने सभी को चौंका दिया है। रात के समय हुई इस वारदात में लुटेरे ने 11 लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया है। अब इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सतारा जिले के नागठाणे गांव का मामला
सतारा जिले के नागठाणे गांव में धमाका कर लूट की घटना बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एटीएम मशीन में हुई है, जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि इस वारदात में लुटेरे ने 11 लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज की टाइमलाइन में दिखता है इस वारदात को बुधवार, 7 सितंबर को रात के करीब दो बजकर 27 मिनट पर पर अंजाम दिया गया।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का था एटीएम सेंटर
नागठाणे गांव में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम सेंटर पर दो एटीएम मशीन लगी थी लेकिन लुटेरे ने एक को ही जिलेटिन बम से उड़ाया। सेंटर पर लगी दूसरी मशीन ठीक है उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिखता है एक शख्स एटीएम सेंटर में आता है और थोड़ी देर खड़ा रहता है।
सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर किया धमाका
फुटेज में अगले ही पल शख्स खुद की पहचान छुपाने के लिए एटीएम में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे करके उसकी विजिबिलिटी को बंद कर देता है। इसके बाद ही फिर जिलेटिन छड़ों से धमाका कर मशीन में ब्लास्ट कर दिया जाता है। बताया गया है कि इस घटना के बाद ही वह एटीएम में मौजूद करीब 11 लाख की नगदी लेकर फरार हो गया।
पहले भी हो चुकी है घटना
बता दें कि सतारा जिले में जिलेटिन छड़ों से एटीएम मशीन में धमाका करने की साजिश रचने और एक को अंजाम देने की यह यह दूसरी घटना है। इससे पहले सतारा जिले के ही विद्यानगर इलाके में इस तरह की लूट को अंजाम देने की कोशिश की गई थी लेकिन तब धमाके से पहले ही लुटेरे को दबोच लिया गया था। हालांकि, पुलिस द्वारा बम निष्क्रिय करने के लिए आखिर में जिलेटिन में ब्लास्ट करना ही पड़ा था। इस मामले में पुलिस के 4 जवान जख्मी भी हो गए थे।