Man stabbed Sister’s Boyfriend: नागपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ-साथ उसके दोस्त और सौतेले भाई के खिलाफ अपने प्रेमी द्वारा रिश्ता तोड़ने के बाद उस पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला दर्ज किया गया है।
बात बंद करने से नाराज थी महिला
घटना के संबंध में कपिल नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि ये घटना शुक्रवार को उप्पलवाड़ी Wrna एसआरके कॉलोनी में हुई। अधिकारी ने कहा, “महिला शिकायतकर्ता के पास पहुंची और जानना चाहा कि उसने उससे बात करना क्यों बंद कर दिया है।”
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र : पत्नी ने तीसरी बेटी को दिया जन्म, नाराज पति ने पट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया
उन्होंने बताया, “बहस के बीच, महिला के सौतेले भाई ने शिकायतकर्ता के पेट में चाकू से वार कर दिया। जब रास्ते से गुजर रहे लोग शिकायतकर्ता को बचाने के लिए दौड़े तो आरोपी वहां से भाग गया।”
अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें – मुरादाबाद : गर्लफ्रेंड दे रही थी धोखा, नाराज प्रेमी ने ‘मिर्जापुर’ सीरीज स्टाइल में रेत दिय गला, फिर…
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। यहां एक महिला की गला रेतकर हत्या करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को ये जानकारी दी। आरोपी मोहित सैनी और ओमकार शर्मा 25 दिसंबर को जंगल में अंजलि नाम की महिला का शव मिलने के बाद से ही फरार थे।
धोखा देने पर जान से मारने का किया फैसला
जानकारी अनुसार मोहित बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है और फुटबॉल खिलाड़ी है। वो पिछले दो साल से अंजलि के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। लेकिन जब उसे लगा कि वो उसे धोखा दे रही है तो उसने उसे जान से मारने का फैसला कर लिया। पढ़ें पूरी खबर…