महाराष्ट्र में नागपुर में 4 साल की बच्ची के साथ उसके ही घर में घुसकर कथित रूप से रेप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां घर पहुंची तो उसे देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। महिला ने शोर मचाया तो लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और रस्सी से हाथ बांधकर उसे निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद शहर की सड़कों पर उसकी परेड कराई गई। यह घटना रविवार (1 दिसंबर) शाम हुई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

सहकारी बैंक में एजेंट है आरोपी: पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान जवाहर वैद्य के रूप में हुई। वह शहर में एक सहकारी सामाजिक बैंक के लिए कैश एजेंट का काम करता है और लेन-देन के चक्कर में लोगों के घर आता-जाता रहता है।

Hindi News Today, 02 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बच्ची के घर रोजाना जाता था आरोपी: जांच में सामने आया है कि कैश लेने के लिए आरोपी जवाहर रोजाना बच्ची के घर जाता था। रविवार शाम जब वह बच्ची के घर पहुंचा तो वह अकेली थी और उसकी मां कहीं गई हुई थी। मौके का फायदा उठाकर वह बच्ची का यौन उत्पीड़न करने की कोशिश करने लगा।

अचानक लौटी मां और मचा दिया शोर: इस दौरान बच्ची की मां अचानक घर लौट आई। हालात देखते हुए उसने शोर मचा दिया, जिसके बाद पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने जवाहर वैद्य को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा। इसके बाद लोगों ने उसके कपड़े फाड़ डाले और निर्वस्त्र कर सड़कों पर परेड कराई।

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस: जानकारी के मुताबिक, मामले का पता चलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ भी की जा रही है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)