कभी साधुओं की लिंचिंग तो कभी नौसेना के जवानों को जिंदा जला देने की घटना। महाराष्ट्र का पालघर जिला अक्सर सुर्खियों में रहता है। आज हम इस जिले में इसी साल हुई एक ऐसी आपराधिक घटना के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि किसी लड़की से प्यार करने वाला कोई प्रेमी क्या इतना निष्ठुर हो सकता है? पालघर में मौजूद है वृंदावन दर्शन कॉम्प्लेक्स। इस कॉम्प्लेक्स के फ्लैट नंबर 101 में सूरज हरमलकर और उनकी लिव इन पार्टनर अमिता मोहिते काफी दिनों से रहा करती थीं।
जनवरी महीने के अंत में इस प्लैट के आसपास रहने वाले लोगों ने गौर किया कि अमिता मोहिता पिछले काफी दिनों से नजर नहीं आ रही हैं जबकि सूरज अक्सर फ्लैट में आता-जाता था। अमिता के परिजनों को भी यह बात खल रही थी। मामला संदिग्ध लगने पर उनलोगों ने उस वक्त थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद शुरू हुई अमिता की खोज। पुलिस ने सबसे पहले सूरज को पकड़ा। पूछताछ में सूरज ने चौंकाने वाले खुलासे किये थे।
उसने बताया कि अमिता उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसके चलते उसने उसकी हत्या कर शव को फ्लैट के बाथरूम की दीवार में चुनवा दिया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में उस वक्त बताया गया था कि साल 2019 के अक्टूबर के महीने में अमिता अपना घर छोड़कर सूरज के साथ रहने आई थी। 32 साल की अमिता मोहिते और 28 साल के सूरज घरत के बीच प्रेम-प्रसंग था। दोनों लिव इन में रहते थे।
कुछ दिनों बात अमिता ने सूरज पर शादी का दबाव बनाया। इसी बात से तंग आकर सूरज ने अमिता की पहले हत्या की और फिर उसे बाथरूम की दीवार में चुनवा दिया। अमिता की हत्या के बाद कई महीनों तक सूरज, अमिता के घरवालों को धोखा देता रहा। उसने अमिता के घरवालों को बताया था कि वो गुजरात के वापी में रहता है।
इतना ही नहीं वो युवती के घरवालों से व्हाट्सऐप पर मैसेज के जरिए अमिता बनकर बातचीत भी करता था। कई बार जब युवती के घरवालों ने उसे फोन किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया तब उन्हें सूरज पर शक हुआ और फिर इस मामले का खुलासा हुआ था। पुलिस ने उस वक्त मजदूरों के जरिए दीवार तोड़ कर नरकंकाल बरामद किया था। अमिता की लाश बुरी हालत में बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी मच गई थी।