Maharashtra Man attacked over support Nupur Sharma: देश में अभी भी पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा द्वारा की गई कथित टिप्पणी का विवाद थमा नहीं है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के कर्जत तालुका में एक 23 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित के दोस्त ने पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया है कि, यह हमला केवल इसलिए हुआ कि क्योंकि उसने (पीड़ित) व्हाट्सएप स्टेटस पर भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा का समर्थन किया था।

4 अगस्त का है मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार 4 अगस्त की शाम की है। इस संबंध में पीड़ित प्रतीक उर्फ ​​सनी राजेंद्र पवार के एक दोस्त अमित माने ने कर्जत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। शिकायत में नूपुर शर्मा का समर्थन करना ही हमले के पीछे का कारण बताया गया है।

राशिन रोड पर हुआ जानलेवा हमला

शिकायत में कहा गया है कि कर्जत के राशिन रोड पर धारदार हथियारों से लैस करीब 14 लोगों के एक ग्रुप ने शिकायतकर्ता और पवार पर हमला कर दिया। शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आईपीसी की धारा 307, 143, 323, 504 और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत हत्या के प्रयास के आरोप में 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

SP ने कहा- सभी एंगल पर हो रही जांच

अहमदनगर पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल ने कहा कि शिकायतकर्ता के आरोपों के बीच हम इस केस में सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं। अब तक पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस ने कहा कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था। ऐसे में जांच के दौरान यह भी पता लगाने की कोशिश है कि क्या किसी पुराने विवाद के कारण अब पवार पर हमला हुआ है।

अहमदनगर पुलिस ने 5 को किया अरेस्ट

पुलिस ने कर्जत के सोहेल पठान, अरबाज पठान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर 10 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा, कर्जत के जुनैद पठान, दौंड के अरबाज शेख और बारामती के हुसैन शेख नाम के तीन और आरोपियों को शनिवार को दबोच लिया गया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

पहले भी सामने आई हैं घटनाएं

गौरतलब है कि, नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी के बाद देश भर में भारी विरोध हुआ था। वहीं, कई लोगों ने शर्मा का समर्थन किया था। बाद में, महाराष्ट्र में अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश कोल्हे और राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल सहित कम से कम दो लोगों की कथित तौर पर शर्मा को समर्थन दिखाने को लेकर हत्या कर दी गई थी।