महाराष्ट्र के औरंगाबाद से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक मौलवी ने 16 साल के छात्र के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। मामला 100 रुपये की घड़ी की कथित चोरी से जुड़ा हुआ है। छात्र के ऊपर दुकान से एक 100 रुपये की घड़ी चोरी का आरोप लगा था। इसके बाद मौलवी ने छात्र को सजा देने की ठानी।

मौलवी ने छात्र को अर्धनग्न करवाया। दूसरे बच्चों से उसकी पीठ पर थूकवाया औऱ फिर उसकी पिटाई की। मौलवी ने एक-एक करके सभी बच्चों से पीड़ित छात्र की पिटाई करवाई। यह घटना औरंगाबाद के जामिया बुरहानुल उलूम की है। इसे कुछ दिनों पहले ही छत्रपति संभाजी नगर नाम दिया गया है।

नाबालिग के ऊपर चोरी का लगा था आरोप

दरअसल, नाबालिग के ऊपर कथित तौर पर एक दुकान से चोरी करने का आरोप लगा था। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी का पता लगने पर दुकानदार ने तुरंत शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद चोरी हुआ सामान बरामद हो गया। हालांकि घटना के बाद मदरसे के मौलवी मौलाना सैयद उमर अली ने युवा छात्र को “क्रूर सज़ा” देने का फैसला किया। उन्होंने किशोर को अर्धनग्न कर उसके साथी छात्रों से उसकी पीठ पर थूकवाया और सबसे उसकी पिटाई करवाई। यह सब कथित तौर पर मौलवी के आदेश के तहत किया गया था।

घटना कैमरे में रिकॉर्ड की गई। यह फुटेज पीड़ित के परिजन के हाथ लग गई। परजिनों ने फौरन स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद मौलवी के खिला नाबालिग छात्र संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना में शामिल नाबालिगों को समझा कर छोड़ दिया, जबकि मौलवी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।