Aurangabad Crime News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (पुराना नाम औरंगाबाद) जिले में सोमवार को हिजाब पहनी हुई 19 साल की एक मुस्लिम लड़की से सड़क पर सरेआम बदसलूकी करने, उसके साथ हाथापाई करने और उसका फोन छिनने का मामला सामने आया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वायरल वीडियो को देखने के बाद बेगमपुरा पुलिस ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बेगमपुरा पुलिस बोली- जारी है बाकी आरोपियों की तलाश

इस मामले के बारे में गुरुवार सुबह बेगमपुरा पुलिस स्टेशन के इंसपेक्टर शिवाजी तावड़े ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो क्लीप में लड़की से बदसलूकी करते दिखते दो आरोपी लड़कों को पहले हिरासत में लिया गया। बाद में दो और आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय परिवार ने लड़की को बचाया, पुलिस ने घर पहुंचाया

इंस्पेक्टर शिवाजी तावड़े ने बताया कि ये घटना सोमवार (24 अप्रैल) को हुई। पीड़ित लड़की अहमदनगर के एक कस्बे की रहने वाली है। वह संभाजी नगर में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों से लड़की के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एक स्थानीय परिवार लड़की को बचाकर अपने घर ले गया था। पुलिस टीम उसे वहां से स्टेशन लेकर आई। मामले के बारे में कुछ जानकारी लेने के बाद पुलिस ने ही लड़की को उसके घर पहुंचा दिया।

वायरल वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पीछा करने वाले मनचलों के गैंग से लड़की बार-बार चिल्ला कर कह रही है कि प्लीज मेरा पीछा मत करो, मुझे छोड़ो। इसके बावजूद लफंगे उससे पूछ रहे हैं कि किस लड़के के साथ घूम रही थी? दूसरे समुदाय के लड़के के साथ क्यों घूम रही थी? वीडियो में लड़की का बैग और फोन छिनने के साथ ही लड़के उसके साथ मारपीट की कोशिश करते भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर बड़ी संख्या में लोगों की सख्त प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक लड़की अपने कुछ दोस्तों के साथ बीबी का मकबरा घूमने आई थी। उसके हिंदू दोस्तों को देखकर संदिग्ध लड़के उसके पीछे पड़ गए थे। वे लोग बार-बार हिंदू लड़कों से उसके संबंधों के बारे में सवाल पूछकर छेड़छाड़ करने लगे। लड़की के दोस्तों ने हमले की आशंका से उसका साथ छोड़ दिया। तब वहीं का एक परिवार लड़की को बचाकर अपने घर ले गया। कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया जहां वह वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

Aurangabad: युवकों के बीच झड़प के बाद पथराव और आगजनी, भीड़ ने पुलिस पर हमला किया | Video

परिवार ने केस दर्ज कराने से इनकार किया

पुलिस ने लड़की के पिता को सूचना भेजकर बेगमपुरा थाना बुलाया। थाने में उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले में गिरफ्तार तीनों लड़कों के खिलाफ महिला का अपमान करने, उसका पीछा करने, डकैती का प्रयास करने, जानबूझकर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाया है। लड़की के परिवार के एक सदस्य ने कहा, ‘हम इस मामले पर कुछ नहीं बोलना चाहते हैं।’