महाराष्ट्र के बारामती में एक डॉक्टर को क्लीनिक के गेट देरी से खोलना भारी पड़ गया। जिसके चलते लोगों ने डॉक्टर को कथित तौर पीट दिया। लोगों ने डॉक्टर के अलावा उनके बेटे के साथ मारपीट की। यह पूरी घटना क्लीनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। बताया गया है कि यह डॉक्टर का क्लीनिक उनके घर के बाहर ही मौजूद है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा घटनाक्रम

इस घटना में डॉक्टर की पहचान युवराज गायकवाड़ के रूप में हुई है। युवराज के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, घटना 9 सितंबर में रात 9.45 बजे की है और वह अपने परिवार के साथ रात का खाना खा रहे थे। तभी उनके दरवाजे पर कई लोग पहुंच गए और दरवाजा पीटने लगे। शिकायत के मुताबिक, जब तक वह घर के अंदर से बाहर आकर दरवाजा खोलते तब तक लोगों ने घर की खिड़की का शीशा तोड़ दिया।

आरोपियों की हुई पहचान

जब डॉक्टर ने दरवाजा खोला तो आनंद उर्फ ​​अनिल जगताप, विश्वजीत जगताप, अशोक जगताप और भूषण जगताप घर के अंदर घुस आए और उन्हें पीटना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि एक आदमी क्लिनिक के अंदर दरवाजा खोलकर जाता है। फिर गायकवाड़ के बेटे की शर्ट पकड़कर कमरे से बाहर खींच लेता है और उसके साथ भी मारपीट करता है।

CCTV फुटेज में कैद हुई घटना

फुटेज में दिखता है कि घर में उस वक्त महिलाएं भी बाहर के कमरे में मौजूद थी जो इस पूरी घटना को देख रही थी और फोन से शायद तस्वीर लेने की कोशिश कर रही थी। बताया जा रहा कि मारपीट करने वाले लोग एक मरीज को इलाज के लिए लेकर आए थे। लोगों ने युवराज से दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन देर हुई तो उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

मालेगांव पुलिस कर रही जांच

युवराज गायकवाड़, सांगवी में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं। युवराज गायकवाड़ ने इस मामले में मालेगांव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मालेगांव पुलिस ने डॉक्टर से मारपीट के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शिकायत के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।