महाराष्ट्र में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आयी है। पत्नी के प्रेमी के साथ भाग जाने से नाराज पति ने पहले अपनी दोनों बेटियों की हत्या की। शव की तस्वीर पत्नी को वाट्सएप किया और फिर खुद भी जान दे दी। मामला राज्य के चंद्रपुर का है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार (3 अप्रैल) को आईटीआई कॉलेज में पढ़ाने वाले शिक्षक 40 वर्षीय ऋषिकांत सिंह कुड्डुपल्ली ने रात एक बजे अपने दोनों बेटियों की फांसी लगा हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने खुद भी जान दे दी।
इस पूरे मामले को लेकर ऋषिकांत के भाई गोपाल सी. कुड्डुपल्ली ने एक शिकायत दर्ज करवायी है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि जब उनके भाई को पता चला कि उनकी पत्नी प्रगति का कथित तौर पर एक ड्राईवर शाहनवाज खान के साथ अफेयर चल रहा है तो वे नाराज रहने लगे। कुछ दिनां पहले प्रगति अपने पति और दो मासूम बेटियों 6 वर्षीय नारायणी तथा 18 महीने की कार्तिकी को छोड़ अचानक शाहनवाज के साथ फरार हो गई थी।
इस घटना से नाराज ऋषिकांत ने नागपुर से करीब 170 किलोमीटर दूर बल्लारपुर में अपनी दोनों बेटियों की हत्या कर दी। उसके शव की तस्वीर खिंची और पत्नी को भेजने के बाद खुद भी जान दे दी। पुलिस ने बताया कि परिजनों और पड़ोसियों की सूचना के बाद शव को कब्जे में लिया गया। पुलिस ने इस मामले में प्रगति और शाहनवाज के खिलाफ हत्या, आत्महत्या, यातना और सहित अन्य धाराओं में आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
कुछ दिनों पहले खौफनाक जुर्म की एक कहानी छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सामने आयी थी। यहां एक लड़की के कपड़े पहनने के तरीके की वजह से 25 मार्च 2019 को उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया। हत्या का आरोप लड़की के सगे भाई सिद्धार्थ पर ही लगा है। पुलिस ने 31 मार्च को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी बहन के कपड़े पहनने के तरीके से नाराज था। (CRIME की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)