छत्रपति संभाजीनगर में दसवीं के छात्र की स्मार्टफोन खरीदने की चाहत और उसके किसान पिता की गैजेट नहीं खरीद पाने की असमर्थता ने दुखद मोड़ ले लिया। एक स्मार्टफोन के कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली। नांदेड़ के एक गांव में दोनों अपने पारिवारिक खेत पर पेड़ से लटके पाए गए।
दोनों ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार सुबह बिलोली तहसील के मिनाकी में खेत पर पेड़ से लटके 16 साल के लड़के को देखकर उसके पिता ने भी उसी पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। किशोर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और वे लातूर जिले के उदगीर में एक होस्टल में रह रहा था।
यह भी पढ़ें – LLB Student Death: आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज, क्या गर्लफ्रेंड से बहस के बाद छात्र ने 7वीं मंजिल से लगा दी छलांग?
ओमकार मकर संक्रांति मनाने के लिए घर आया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने बताया कि लड़के ने अपने पिता से पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन खरीदने का अनुरोध किया था। हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण वह गैजेट नहीं खरीद सका।
पिता से स्मार्टफोन मांग रहा था बेटा
नादेड़ एसपी अविनाश कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “हमने लड़के की मां के बयान के आधार पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। हम घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।” मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर दिलीप मुंडे ने बताया कि महिला ने बताया कि उसका बेटा पिछले कुछ समय से उसके पति से स्मार्टफोन मांग रहा था।
उन्होंने बताया, “उसने बताया कि बुधवार शाम को बेटे ने फिर से ये मुद्दा उठाया। हालांकि, उसके पिता ने स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थता जताई क्योंकि वो खेत और वाहन के लिए लिए गए कर्ज को चुका रहे थे। पिता के जवाब से परेशान होकर बेटा घर छोड़कर चला गया।”
यह भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर CM योगी को दी थी धमकी, पुलिस ने कस्टडी में लिया, फिर…, शख्स का VIRAL VIDEO देख खुद समझ जाएंगे माजरा
मुंडे ने बताया, “उसके माता-पिता ने सोचा कि बेटा शायद खेत में सोने चला गया होगा। अगली सुबह जब वह घर नहीं लौटा तो उसके माता-पिता और दो भाइयों ने उसकी तलाश शुरू की। उसका पिता सबसे पहले खेत पर पहुंचा और उसने बेटे को पेड़ से लटकते देखा। यह नजारा देखकर वो सदमे में आ गया और उसने बेटे के शव को नीचे उतारा और उसी रस्सी से पेड़ से लटककर खुद भी फांसी लगा ली।”
डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया
अधिकारी ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों के खेत पर पहुंचने के बाद दोनों आत्महत्याओं का पता चला। अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और दोनों को सिविल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम को उनके गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
