अब महाराष्ट्र के थाणे में 34 साल के एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। युवक के कोरोना (Covid 19) संक्रमित मरीज होने के शक में उसकी पिटाई की गई। पुलिस ने शुक्रवार (24 अप्रैल, 2020) को बताया कि यह घटना कल्याण शहर में हुई है। पुलिस ने बताया कि पिटाई के दौरान यह युवक गटर में गिर गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि युवक की पिटाई की यह घटना बुधवार (22 अप्रैल, 2020) को हुई। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से राज्य में जारी लॉकडाउन के दौरान यह गणेश गुप्ता नाम का यह शख्स जरुरी सामान खरीदने के लिए बाहर गया था। बताया जा रहा है कि रास्ते में पेट्रोलिंग कर रहे कुछ पुलिसवालों को देखने के बाद गणेश गुप्ता ने अपना रास्ता बदल दिया और वो दूसरे रास्ते से घर जाने लगा।
इस रास्ते पर कुछ अन्य लोग भी सड़क पर चल रहे थे औऱ उन्होंने गणेश को अचानक पकड़ लिया। इन लोगों को शक हो गया कि यह युवक कोरोना संक्रमित मरीज है और फिर लोगों की भीड़ ने उसपर हमला कर दिया। पिटाई के दौरान वो गटर में गिर गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस मामले में एक्सीडेन्टल डेथ का केस दर्ज किया गया है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के पालघऱ से भी ऐसी ही खबर आई थी। पालघर में रात के वक्त अंत्योष्टि में जा रहे 2 साधूओं और एक कार चालक की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी।
गांव वालों को शक हो गया था कि यह लोग बच्चा चोर गिरोह के हैं जिसके बाद इन लोगों की पीट-पीट कर हत्या की गई थी। भीड़ द्वारा इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने का एक वीडियो भी सामने आया था।
वीडियो में नजर आ रहा था कि भीड़ ने लाठी-डंडे और पत्थरों से मार-मार कर बड़ी बेरहमी से तीन इंसानों की जान ली थी। उस वक्त भीड़ ने पुलिस के सामने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
बाद में इस मामले में राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कही थी। पुलिस ने तिहरे हत्याकंड के सिलसिले में 100 से ज्यादा लोगों को पकड़ा था। 2 पुलिसवालों को सस्पेंड भी किया गया था।
