महाराष्ट्र के नागपुर जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहं सब्जी पकाते समय एक बर्तन में गिरने से चार साल की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना के बारे मेंवाथोडा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची ने सोमवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने आगे बताया कि यह घटना 14 अक्टूबर को हुई जब श्रवण नगर निवासी त्रिशा बालू पनबुडे अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। अधिकारी ने बताया कि पड़ोस में एक समारोह के लिए सब्जियां पकाई जा रही थीं और बच्ची गलती से एक बर्तन में गिर गई।
आसपास खड़े लोगों ने उसे तुरंत बाहर निकाला, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी और उसे अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।