महालक्ष्मी मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। दरअसल, आरोपी मुक्ति रंजन रॉय जिसने महालक्ष्मी की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली थी ने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है कि अगर वो उसे नहीं मारता तो वो ही उसे मार देती। महालक्ष्मी खुद ही उसकी हत्या की प्लानिंग कर रही थी। इस कारण वो एक काले रंग का सूटकेसव भी लेकर आई थी।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक मुक्ति ने अपने सुसाइड नोट इस बात को कबूल किया है कि उसने 2 और 3 सितंबर की दरमियानी रात को महालक्ष्मी गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर अगली सुबह बाजार से एक धारदार हथियार खरीदा। घर लौटकर उसने वॉशरूम में उसके शव को टुकड़ों में काटा और टुकड़ों को फ्रिज में भर दिया।
नोट में लिखा है कि मुक्ति ने अपने छोटे भाई के साथ ओडिशा भागने से पहले टॉयलेट को एसिड से साफ भी किया। नोट में यह भी दावा किया गया कि महालक्ष्मी ही उसे मारना चाहती थी और उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए एक काला सूटकेस भी खरीदा था।
नोट में लिखा था, “उसका इरादा मुझे मारने के बाद मेरे शरीर के टुकड़े-टुकड़े करना और उन्हें सूटकेस में डालकर फेंक देना था। अगर मैंने उसे नहीं मारा होता, तो महालक्ष्मी ने मुझे मार डाला होता और मेरे शव को फेंक दिया होता। मैंने आत्मरक्षा में उसे मार डाला।”
मुक्ति रंजन रॉय के सुसाइड नोट के मुताबिक, महालक्ष्मी उसपर शादी के लिए दबाव बना रही थी। नोट में, उसने आरोप लगाया कि जब वह उसकी मांगों को पूरा करने में असफल रहा तो महालक्ष्मी ने उसे पीटा।
नोट में लिखा था, “महालक्ष्मी की मांग लगातार बढ़ती जा रही थी। मैंने उसे एक सोने की चेन और 7 लाख दिए थे। लेकिन वो मुझे पीटती थी।”
गौरतलब है कि बीते महीने बेंगलुरु में एक महिला के जघन्य हत्या का मामला सामने आया था। महिला की पहचान त्रिपुरा निवासी महालक्ष्मी के रूप में हुई थी, जो शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां भी। हालांकि, वो अपने पति से अलग रहती थी।
हत्या का आरोप महिला के बॉयफ्रेंड मुक्ति रंजन रॉय पर लगा था। जो घटना को अंजाम देकर मौके पर से ओडिशा के भद्रक भाग गया था। जब तक पुलिस उस तक पहुंची, तब तक वो खुद भी आत्महत्या कर चुका था। पुलिस ने उसका सुसाइड नोट बरामद किया था।
पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेंगे। बेंगलुरु पुलिस के आयुक्त बी द्यानानंद ने कहा, “हम जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेंगे क्योंकि हमें अब उसके सुसाइड नोट का ट्रांस्लेशन और ओडिशा पुलिस से उसकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है।”