मध्य प्रदेश के शिवपुरी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 15 साल की लड़की के साथ बालात्कार के आरोप में पुलिस ने उसके पिता और सगे भाई को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पिता और भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं भाई ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। वहीं, किसी को इस संबंध में बताने पर जान से मार देने की धमकी दी।
आज तक में छपी रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने बताया कि बच्ची के परिवार में केवल वो, पिता और उसका भाई ही रहते हैं। उसकी मां तीन साल पहले ही उनसे अलग हो गई थी और ओडिशा में रहने लगी थी।
उन्होंने बताया कि मां के चले जाने के बाद पिता ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाना शुरू कर दिया। कई बार पिता द्वारा बलात्कार किए जाने से परेशान हो चुकी नाबालिग ने अपने भाई को सारी बात बताई और मदद की मांग की।
हालांकि, सारी कहानी सुनकर भाई की भी नीयत बिगड़ गई और उसने भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिया। यहां तक की उसने ऐसा करने के दौरान उसका वीडियो भी शूट कर लिया।
प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के भाई ने रेप के संबंध में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। ऐसे में लगातार पिता और भाई की हवस का शिकार हो रही बच्ची ने अपने दूसरे भाई को सारी कहानी सुनाई। फिर दोनों ने गुरुवार को स्थानीय पुलिस से संपर्क किया।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत केस दर्ज किया है।