मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में किराए को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने सिटी बस कंडक्टर को पीट दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। बताया गया है कि घटना मंगलवार, 13 सितंबर की सुबह का है। जिस सवारी ने कंडक्टर पर ताबड़तोड़ घूंसे बरसाए वह एक एनसीसी की वर्दी में था।
भोपाल शहर का है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे भोपाल शहर में एक एनसीसी (NCC Cadet) की वर्दी पहना युवक बोर्ड कार्यालय से पुलिस मुख्यालय के लिए बस पर चढ़ा था। इस पूरी दूरी के लिए 15 रुपए का किराया तय किया गया है। लेकिन पूरा किराया न देने के बाद कंडक्टर और युवक के बीच बहस हो गई फिर बात मारपीट तक जा पहुंची। युवक किराये में केवल 10 रुपए देने को तैयार था। यह पूरी घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इस मामले में सिटी के जहांगीराबाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
युवक ने कंडक्टर पर बरसाए ताबड़तोड़ घूंसे
एनडीटीवी की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है और हम जांच कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, इस वीडियो में बस कंडक्टर और युवक के बीच किराए को लेकर बहस दिखाई दे रही है। वीडियो में कंडक्टर पैसे मांगता हुआ दिखाई देता है लेकिन तभी एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) की वर्दी पहने युवक बस कंडक्टर (Bus Conductor) को धकेलता है और पूरी ताकत से घूंसा मारने लगता है।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
इस घटना के दौरान सीसीटीवी (CCTV Footage) में कैद हुए वीडियो में दिखता है कि कोई भी अन्य यात्री इस विवाद में दखल नहीं देता है। घटना के बाद युवक उस बस कंडक्टर को छोड़कर बस के गेट की ओर बढ़ जाता है, जिसका पीछा कंडक्टर भी करता है लेकिन तब तक वह से उतर जाता है।
नगर निकाय ने दर्ज कराया केस
शहर में बस सेवा चलने वाले नगर निकाय (Civic Body) ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है और सबूत के तौर पर बस के सीसीटीवी फुटेज सौंपें हैं। जहांगीराबाद थाने की पुलिस ने वीडियो के आधार पर एनसीसी कैडेट की वर्दी पहले युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और आईपीसी की धारा 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है।