मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को रेप के मामले में आरोपी शख्स ने अपनी पत्नी और सास को चाकू से गोद दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय शख्स अपनी पत्नी द्वारा उसके खिलाफ दायर रेप के मामले में जमानत पर बाहर था। घटना के बाद मां और बेटी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंडिया टुडे के अनुसार पुलिस ने बताया कि विशाल राजपूत नाम का यह शख्स 20 साल की युवती के साथ रिलेशनशिप में था। दोनों ने इस साल की शुरुआत में शादी की थी। हालांकि, लड़की की मां इस रिश्ते से खुश नहीं थी। ऐसे में वो अपनी बेटी को वापस घर ले आई। बाद में युवती ने विशाल के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बेल पर रिहा होने के बाद, विशाल युवती के घर गया और उसे अपने साथ रहने और रेप की शिकायत वापस लेने के लिए मनाया। हालांकि, युवती और उसकी माँ ने एक और शिकायत दर्ज की, जिसमें विशाल पर धमकी देने और मामले को निपटाने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया। इस कारण उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में बेल पर छूटने के बाद विशाल शुक्रवार 18 अक्टूबर को दोबारा युवती के घर गया। इस दौरान जब युवती ने अब उसके साथ रहने से इनकार कर दिया तो दोनों के बीच जमकर बहस शुरू हो गई।
बहस बढ़ने पर विशाल ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया। जब उसकी मां ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों के पेट और पीठ पर गंभीर चोटें आईं।
हमले के बाद विशाल ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और चाकू से गोदकक अपनी भी जान दे दी। विशाल के परिवार ने दावा किया कि जब वह उनसे बात करने के लिए वहां गया तो युवती और उसकी मां ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
विशाल के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया, “लड़की ने अपनी मर्जी से विशाल से शादी की, लेकिन बाद में अपनी मां के दबाव में रिश्ता तोड़ दिया। महिला ने अपनी मां की बातों में आकर उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराए थे।”
इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विशाल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जबलपुर पुलिस की ADG सोनाली दुबे ने कहा,”हमने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि रेप के मामले में आरोपी व्यक्ति युवती से बात करने के लिए उसके घर गया था और वहीं यह घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
