मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर 20 वर्षीय एक युवती के साथ चार सफाईकर्मियों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को यह जानकारी दी है। बता दें कि पुलिस ने इस सिलसिले में सामूहिक बलात्कार का एक मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी भोपाल रेलवे स्टेशन पर सफाईकर्मी के रूप में काम करते हैं। इनमें से धर्मेंद्र नामक व्यक्ति सफाईकर्मियों का सुपरवाइजर है।
क्या है पूरा मामलाः भोपाल रेलवे के पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने ‘भाषा’ को बताया कि यह घटना बुधवार-गुरुवार की रात को करीब 11:30 बजे घटी है। उन्होंने बताया कि 20 वर्षीय युवती के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर सामूहिक बलात्कार किया गया है। पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है कि आरोपियों ने इस वारदात को 6 वाशिंग साइड एरिया के अंधेरे वाले स्थान पर अंजाम दिया है।
Madhya Pradesh: A woman was allegedly gang raped at Bhopal Railway station. Four persons have been detained. Case registered under section 376D of Indian Penal Code (IPC).
— ANI (@ANI) October 10, 2019
झांकी देख कर घर लौटती युवती को बनाया निशानाः मामले में पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता अपनी भांजी के साथ झांकी देख कर घर लौट रही थी। इस बीच लघु शंका के लिए प्लेटफार्म नंबर 6 के वाशिंग साइड एरिया के अंधेरे वाले स्थान पर गई थी। आरोपियों ने मौके का फायदा उठाकर उसके साथ गैंग रेप किया। बता दें कि जिस वक्त यह वारदात को अंजाम दिया गया उस समय स्टेशन पूरा सुनसान था।
4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जः बता दें कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनकी पहचान धर्मेंद्र (45), विक्रम करोसिया (32), राजेश खरे (40) एवं राकेश करोसिया (40) के रुप में की है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 376(डी), 506 एवं 342 के तहत केस दर्ज किया है।