मध्य प्रदेश में एक सब-इंस्पेक्टर को नाबालिग लड़की के साथ होटल में रंगेहाथ पकड़ा गया है। लड़की का आऱोप है कि सब-इंस्पेक्टर पिछले 10 सालों से उसका यौन शोषण कर रहा है। यह मामला उज्जैन का है। बताया जा रहा है कि यह लड़की सब-इंस्पेक्टर पंकज जैन के घर घरेलू नौकरानी के तौर पर काम कर रही थी। पंकज जैन यहां आबकारी विभाग में तैनात थे।

‘News 18’ की रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग लड़की ने खुद पुलिस को फोन कर सब-इंस्पेक्टर के साथ होटल में जाने की बात बताई थी। दरअसल लड़की का कहना है कि वो आबकारी विभाग में तैनात सब-इंस्पेक्टर पंकज जैन के घर पर काम करती है। पंकज जैन उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर अक्सर डराता रहता था।

उसने इस बात का फायदा उठाकर उसका य़ौन शोषण करना शुरू किया। करीब 10 महीने तक वो नाबालिग को डरा-धमका कर उसके साथ बलात्कार करता रहा। यही नहीं लड़की का यह भी आरोप है कि वो उसे अक्सर गंदी फिल्में मोबाइल पर भेजता था और गंदी बातें भी लिखता था।

मंगलवार (21-07-2020) को पंकज ने नाबालिग को होटल में बुलाया था। पंकज जैन की प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने पहले ही इस बात की खबर पुलिस को दे दी थी। होटल के आसपास पुलिस पहले से ही सादे लिबास में तैनात थी। पुलिस ने पंकज जैन को होटल के कमरे से रंगेहाथ पकड़ा है।

इस मामले में पुलिस ने यहां के एक मशहूर होटल के 2 कर्मचारियों को भी पकड़ा है। बताया जा रहा है कि होटल में पंकज जैन को बिना नाम रजिस्टर कराए ही एंट्री मिल गई थी।

इस मामले में पंकज जैन के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि पंकज जैन और होटल के 2 अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।