मध्य प्रदेश में पटाखा बेच रहे मुस्लिम दुकानदारों को धमकाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग दुकान के अंदर घुसते हैं और दुकानदारों को पटाखे बेचने से मना करते हैं। इतना ही नहीं यह लोग ऐसा ना करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि इन लोगों ने भगवा रंग का एक कपड़ा अपने गले में पहन रखा है।
एक वीडियो में 2 लोग मुस्लिम दुकानदार से कहते हैं कि अगर ‘लक्ष्मी बम’ और ‘गणेश बम’ उन्होंने बेचना बंद नहीं किया तो वो जबरदस्ती इसकी बिक्री बंद करा देंगे। वीडियो में नजर आता है कि घबराया दुकानदार इन लोगों से कह रहा है कि ठीक हैवो ऐसा नहीं करेगा और उन लोगों के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांग रहा है।
एक ऐसा ही वीडियो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है जिसमें नजर आ रहा है कि करीब 6 लोग भगवा पहने एक बुजुर्ग मुस्लिम दुकानदार को धमका रहे हैं।
यह लोग उन्हें धमकी देते हैं कि अगर उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले बमों को बेचा तो वो पूरी दुकान में आग लगा देंगे। हालांकि दुकानदार बार-बार यह कह रहा है कि उसने यह बम नहीं बनाए लेकिन उसकी बातों को यह लोग दरकिनार कर दे रहे हैं।
पटाखों पर किसका चित्र हो इसकी जवाबदारी पटाखे बनाने वाले पर है ना कि दुकानदार पर। मोदी जी को अध्यादेश निकाल कर पटाखों पर किसी भी धर्म के देवताओं के चित्र नहीं लगाने का क़ानून बना देना चाहिए।
देवास ज़िला प्रशासन को जो निर्दोष दुकानदार को धमका रहे हैं उन पर कार्रवाई करना चाहिए। https://t.co/1R2A7G2Jqk— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 4, 2020
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट के जरिए देवास प्रशासन इस मामले में मांग की है कि वो दुकानदारों को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वो एक अध्यादेश पारित कराए ताकि पटाखों पर ऐसी तस्वीरों का इस्तेमाल ना किया जाए।
इधऱ इस पूरे मामले पर देवास के जिला कलेक्टर ने कहा है कि उन्होंने सभी वीडियो देखें हैं और इस मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि ऐसी धमकियां देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

