मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के पिपलानी इलाका स्थित रेस्तरां में डिनर करने गई एक महिला को आनन फानन में अस्पताल भागना पड़ा। ये देख उसके साथ रहे परिजन चौंक गए। कुछ तो महिला के साथ गए। वहीं, कुछ रेस्तरां में ये जानने के लिए रुक गए कि आखिर माजरा क्या है।

रेस्तरां कर्मी की लापरवाही पड़ गई भारी

जब उन्होंने रेस्तरां मालिक से पूछा कि सौंफ में ऐसा क्या था कि महिला को अस्पताल जाना पड़ गया तो ये बात सामने आई कि सौंफ में रेस्तरां कर्मचारी ने मिश्री के बजाय कास्टिक सोडा का क्यूब मिला दिया था। रेस्तरां कर्मी की लापरवाही महिला को भारी पड़ गई और उसे अस्पताल पहुंचना पड़ गया।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पांडे परिवार जो शहर के ईशान अपार्टमेंट में रहता है 20 अक्टूबर को रेस्तरां में डिनर करने गया था। खाना खाने के बाद उनकी बेटी रानी रिसेप्शन पर गई और वहां माउथ फ्रेशनर के तौर पर रखा सौंफ-मिश्री खा लिया।

महिला का पूरा मुंह बुरी तरह सूज गया

हालांकि, सौंफ-मिश्री खाने के बाद उसने चीखना शुरू कर दिया। रोते-रोते परिजनों को उसने बताया कि उसका मुंह बहुत जल रहा है। जब तक मुंह से सौंफ-मिश्री उगलती तब तक उसका पूरा मुंह बुरी तरह से सूज गया था। ऐसे में परिजन आनन-फानन उसे लेकर अस्पताल भागे। जबकि कुछ ने वहीं रुक कर रेस्तरां प्रबंधन से जवाब तलब की।

पुलिस ने लापरवाही का मामला किया दर्ज

परिजनों ने जब पूछा कि सौंफ-मिश्री में क्या था तो कर्मचारियों ने बताया कि मिश्री की जगह गलती से किसी ने सौंफ में कास्टिक सोडा मिला दिया। पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना पुलिस को शिकायत की। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने रेस्तरां के स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। महिला की स्थिति फिलहाल बेहतर बताई जा रही है। उसका बयान भी पुलिस ले सकती है।