मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में स्थित एक मदरसे में नाबालिगों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसका खुलासा तब हुआ, जब बेंच में जंजीर से बंधा एक बच्चा उस बेंच समेत सड़क पर भागता नजर आया। उसके साथ एक और नाबालिग मौजूद था। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद बच्चों से पूछताछ की गई। पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक मदरसा संचालक और दूसरा शिक्षक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ऐसे खुला मामला: पुलिस के मुताबिक, अशोका गार्डन के प्रभात चौराहे पर स्थित एक दुकान के बाहर 2 मासूम बच्चों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इनमें एक बच्चे के पैर में चेन ताले से बंधी थी, जिसका दूसरा सिरा लोहे की बेंच से जुड़ा हुआ था। वहीं, उसके साथ दूसरा बच्चा भी मौजूद था, जिसकी उम्र करीब 7 साल है।

National Hindi News, 16 September 2019 Top Updates LIVE: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बच्चों ने सुनाई आपबीती: पुलिस दोनों बच्चों को थाने ले गई और चेन काटकर उन्हें आजाद कराया। पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि वे अशोका गार्डन स्थित जकरिया मस्जिद में रहते थे। वहां के मुफ्ती मोहम्मद साद व हाफिज सलमान उनके साथ मारपीट करते हैं।

पाइप से पीटता था मौलवी: बच्चों ने बताया, ‘‘हमें गुरुवार (12 सितंबर) को लोहे की बेंच से बांध दिया गया था। पढ़ाई के दौरान मौलवी इतनी जोर से मारते थे कि रात भर दर्द होता था। कई बार पाइप से भी पीटा जाता था। खाना भी काफी खराब मिलता था। घरवालों से शिकायत करने के बाद और ज्यादा पीटा जाता था।’’

पुलिस ने दर्ज किया केस: न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस संजय साहू ने रविवार (15 सितंबर) को बताया, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि अशोका गार्डन स्थित एक मदरसे के संचालक 2 नाबालिगों को प्रताड़ित कर रहे थे। चाइल्डलाइन सर्विस की शिकायत पर अशोका गार्डन थाना पुलिस ने जुवैनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 व 85 के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, मदरसे के 2 मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’