Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने शनिवार को शहर भर में वेश्यावृत्ति में लिप्त 18 स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस को आपत्तिजनक स्थिति में दर्जनों पुरुष और महिलाएं मिलीं, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

शिकायतें मिलने के बाद अचानक की गई छापेमारी

यह छापेमारी चार स्थानों पर 250 पुलिसकर्मियों द्वारा की गई। पुलिस ने राजधानी के स्पा सेंटरों पर की गई कई छापेमारी में 33 पुरुषों और 35 महिलाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस को कुछ स्पा सेंटरों पर कथित तौर पर वेश्यावृत्ति में लिप्त होने की शिकायतें मिलने के बाद ये अचानक छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें – ‘मुझे गले लगाओ…’, छात्रा को अकेला पाकर टीचर ने क्लास रूम का गेट किया बंद, करने लगा छेड़खानी, गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, शहर के कुछ स्पा सेंटरों के परिसर में वेश्यावृत्ति सहित अनैतिक गतिविधियों के संचालन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्राइम ब्रांच, महिला थाने के अधिकारियों और क्षेत्र के कई थानों के पुलिसकर्मियों के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया।

पुलिस ने कई अश्लील वस्तुएं भी बरामद की

पुलिस ने कमला नगर, एमपी नगर, हबीबगंज और बाग सेवनिया सहित चार स्थानों पर छह स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कई अश्लील वस्तुएं भी बरामद की हैं। पुलिस फिलहाल सभी बंदियों से पूछताछ कर रही है और कानूनी कार्यवाही भी जारी है।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ : पत्रकार की हत्या, जिस ठेकेदार के भ्रष्टाचार को किया था उजागर उसी के कैंपस में मिली लाश

गौरतलब है कि बीते साल राजस्थान के बाड़मेड़ से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां डीएम टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान आईएएस ने कथित सेक्स रैकेट का खुलासा किया था। एक स्पा सेंटर के अंदर कथित कौर पर सेक्स रैकेट चल रहा था।

नियुक्ति के बाद से ही टीना डाबी एक्शन मोड में हैं। वे कभी-कभी स्वच्छता अभियान के दौरान सड़कों पर झाड़ू लगाते हुए देखी जाती हैं तो कभी अस्पताल में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों को फटकार लगाते हुए देखी जाती हैं। टीना डाबी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।