Rajgarh Child Death News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री के दौरान एक सात साल की बच्ची नाइट्रोजन से भरे बर्तन में गिरकर झुलस गई। दरअसल, जोड़े की ड्रीमी-एंट्री के लिए इवेंट मैनेजमेंट वालों ने नाइट्रोजन धुंए वाली सामग्री से भरा ठंडा बर्तन रखा था।
करीब 80 प्रतिशत झुलस गई थी बच्ची
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार घटना जिले के खुजनेर कब्से में 6 मई को हुई। धुएं की बीच फोटो सेशन हो सके इसलिए इवेंट वालों ने नाइट्रोजन धुंए वाला सेटअप किया था। इसी दौरान शादी में शामिल होने आई बाढ़गांव निवासी मासूम वाहिनी गुप्ता उस बर्तन में गिर गई और करीब 80 प्रतिशत झुलस गई।
यह भी पढ़ें – बाल उगाने की चाहत में कानपुर के इंजीनियर की मौत, हेयर ट्रांसप्लांट के लिए इंजेक्शन लगाते ही फूलने लगा चेहरा और…
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे इंदौर के अरबिंदो अस्पताल रेफर कर दिया गया। पांच दिन तक वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझने के बाद बच्ची ने शनिवार की रात दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें – कितना मोटा है तू… दोस्तों ने खाने के वक्त उड़ाया मजाक, नाराज शख्स ने 20 KM पीछा करके मार दी गोली
रिपोर्ट के अनुसार घटना के संबंध में जानकारी देते हुए वाहिनी के पिता राजेश गुप्ता ने बताया, “हम सपरिवार शादी में शामिल होने के लिए गए थे। वहां केमिकल से भरा बर्तन रखा था। बच्ची खेलते-खेलते उसमें गिर गई। उसका इलाज कराया गया, लेकिन वो बच नहीं पाई।”
उन्होंने मांग की कि शादी में इस तरह के खतरनाक इवेंट से बचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “इवेंट मैनेजरों को तकनीकी जानकारी नहीं होती है। इस कारण ही यह हादसा हुआ है। इस तरह के प्रयोग पर रोक लगना चाहिए।” राजेश के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी ऐसे इवेंट को प्रतिबंधित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से बचने के लिए खतरनाक प्रयोग पर प्रतिबंध लगना चाहिए।