Punjab: अकाली दल के पूर्व मंत्री जगदीश सिंह गरचा अपनी पत्नी और दो घरेलू सहायकों के साथ सोमवार को लुधियाना के पखोवाल रोड पर महाराजा रणजीत नगर में अपने आवास पर बेहोश पाए गए। लुधियाना पुलिस ने बताया कि उनके घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गयी है। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद से लापता एक पुरुष घरेलू सहायक मुख्य संदिग्ध है। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

घरेलू सहायक ने परिवार को नशीला पदार्थ मिला खाना परोसा, नकदी और गहने लेकर भागा

सदर पुलिस स्टेशन के SHO इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह ने कहा कि पहली नजर में एक पुरुष घरेलू सहायक ने रविवार रात परिवार को नशीला पदार्थ मिला हुआ खाना परोसा और घर से नकदी, आभूषण और अन्य कीमती सामान लेकर भाग गया। जगदीश सिंह गारचा, उनकी पत्नी और दो अन्य महिला घरेलू सहायक सोमवार सुबह बेहोश पाए गए और उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि जांच और पूछताछ शुरू कर दी गई है।

शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बादलों के कट्टर वफादार जगदीश सिंह गारचा

लुधियाना के किला रायपुर से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक और कभी बादलों के कट्टर वफादार जगदीश सिंह गारचा, शिअद-भाजपा गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे। पंजाब सरकार में वह तकनीकी शिक्षा मंत्री थे और बाद में उन्हें कथित भ्रष्टाचार के मामले में सतर्कता विभाग द्वारा गिरफ्तार भी किया गया था। साल 2020 में उन्होंने पार्टी छोड़ दी और इसके विद्रोहियों के गुट शिअद (संयुक्त) में शामिल हो गए थे।

लुधियाना में क्लास रूम में महिला टीचर ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की थी आत्महत्या

इससे पहले लुधियाना के समराला उपमंडल के माछीवाड़ा ब्लॉक के पंजगराइयां गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में अस्थायी शिक्षिका के रूप में कार्यरत 22 वर्षीय महिला की शनिवार (2 सितंबर) को क्लास में कथित तौर पर आत्महत्या की घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। खन्ना पुलिस ने कहा था कि स्टूडेंट के चले जाने के बाद सिमरनजीत कौर नाम की महिला टीचर ने अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली।

लुधियाना पुलिस के मुताबिक, वह प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद स्कूल में अस्थायी शिक्षिका के रूप में काम कर रही थी। डीएसपी ने कहा, “मौके पर हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हमने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।”

Punjab Ludhiana Gas Leak: ऑक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्री में गैस लीक से मचा हड़कंप, 5 लोग बेहोश | Video