गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में एक लड़की से लगातार 12 घंटे तक छेड़छाड़ और परेशान करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जालंधर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में लखनऊ से हाजीपुर तक लगभग 550 किलोमीटर तक लड़की को तंग करने वाला स्वीपर (सफाईकर्मी) को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर लोगों ने पकड़ कर जीआरपी के हवाले कर दिया। एक बेहद चौंकाने वाले मामले में छात्रा ने रूला देने वाली आपबीती साझा की है।

जालंधर से परीक्षा देने मोतिहारी जा रही थी लड़की, 550 किलोमीटर तक डर के साए में सफर

रिपोर्ट के मुताबिक नर्सिंग से जुड़ी परीक्षा देने के लिए गरीब रथ एक्सप्रेस से जालंधर से बिहार के मोतिहारी जा रही लड़की के साथ ट्रेन में तैनात सफाईकर्मी ने लखनऊ से ही उससे छेड़खानी करने की शुरुआत कर दी। शिकायत के मुताबिक पहले उसने लड़की से चार्जर हटाने कहा फिर मोबाइल नंबर मांगने लगा। इसके बाद लड़की बेहद डर गई। उसने अपनी सहेली से इसका जिक्र किया तो वह भी सहम गई। दोनों ने साथ सफर कर रहे कुछ और यात्रियों से इसकी शिकायत की। उनके टोकने से आरोपी सफाईकर्मी पहले झिझका, लेकिन फिर बेखौफ होकर लड़की को सताने लगा।

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार किया, थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्ट सफाई कर्मचारी के खिलाफ FIR

आखिरकार ट्रेन के जी-वन कोच में सफर करने वाले लोगों ने रेलवे पुलिस (GRP) को इसकी सूचना दी। शिकायत मिलते जीआरपी फौरन हरकत में आई और ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जीआरपी थाना ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई तेज कर दी है। रेलवे पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सौरभ शर्मा है। वह उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के पीनाहाट थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का रहने वाला है। पूलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह नॉर्थ रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन में सफाई का जिम्मा संभालने वाली एक थर्ड पार्टी कंपनी में काम करता है। यानी वह सीधे तौर रेलवे का कर्मचारी नहीं है।

दोनों लड़कियों ने साथ यात्रा कर रहे लोगों की मदद से आरोपी को पकड़ा, किया जीआरपी के हवाले

पीड़िता ने बताया कि वह जालंधर में एएनएम की छात्रा है। बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा देने के लिए वह जालंधर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस से मोतिहारी जा रही थी। वह अपनी सहेली के साथ सफर कर रही थी। ट्रेन में तैनात एक सफाईकर्मी ने लखनऊ से ही उसको परेशान करना शुरू कर दिया था। पहले वह और उसकी सहेली घबराहट में समझ ही नहीं पा रही थी कि वह क्या प्रतिक्रिया दे।

Jaipur Mumbai Train Hadsa: जयपुर ट्रेन में फायरिंग का सच आया सामने, FIR ने खोल दिए सारे राज

बुधवार रात 9 बजे से गुरुवार सुबह हाजीपुर तक वह आरोपी सफाईकर्मी की अश्लील हरकतों के डर से सो नहीं पाई। सफाईकर्मी कभी उससे मोबाइल नंबर मांगता, कभी खाने-पीने की चीजें ऑफर करता और कभी कोई और बेमतलब की हरकत। बार-बार समझाने के बावजूद वह नहीं रूक रहा था। इसके बाद दोनों लड़कियों ने बाकी यात्रियों की मदद से उसे पकड़ा और मुजफ्फरपुर रेल एसपी को इसकी खबर दी गई। रेल डीएसपी ने बताया कि लड़कियों को परीक्षा देने सुरक्षित मोतिहारी भेज दिया गया है। आरोपी और उसकी कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।