लखनऊ से सनसनीखेज खबर सामने आई आ रही है। यहां बाबू बनारसी दास कॉलेज ( BBD) की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका का नाम निष्ठा है। वह B.Com ऑनर्स की छात्रा थी। उसके पिता संतोष तिवारी सीनियर बैंक मैनेजर हैं। उन्होंने बेटी की हत्या का आरोप उसके दोस्त आदित्य पाठक पर लगाया है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
फ्लैट पर हुई थी शराब पार्टी
दरअसल, चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में बुधवार आधी रात शराब पार्टी हुई थी। इसी समय संदिग्ध हालात में निष्ठा को गोली लग गई। दोस्त गंभीर हालत में निष्ठा को लोहिया अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने निष्ठा को मृत घोषित कर दिया। वहीं निष्ठा के दोस्त अस्पताल को उसके परिवार के बारे में लिखा-पढ़ी कराकर भाग गए। सुबह तीन बजे अस्पताल ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। निष्ठा के पिता के पास फोन गया। इसके बाद वे लखनऊ पहुंचे और निष्ठा के दोस्त आदित्य पाठक पर हत्या का आरोप लगाकार मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, निष्ठा का परिवार हरदोई सदर कोतवाली में रहता है। निष्ठा के पिता यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक के सीनियर मैनेजर हैं। पुलिस ने जानकारी दी कि निष्ठा दो महीने पहले ही BBD हॉस्टल छोड़कर पारस नाथ सिटी में रूम लेकर रह रही थी। बुधवार सुबह गणेश पूजा के बाद वह कॉलेज से दोस्त आदित्य पाठक के फ्लैट पर गई। जहां गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, फ्लैट पर दोस्तों की पार्टी चल रही थी। फ्लैट पर खाने का सामान और दारू की बोतलें मिली हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि आदित्य जिस फ्लैट में रहता है वह पुलिसकर्मी हिंमाशु श्रीवास्तव का है। अभी यह साफ नहीं हुआ है किस बात पर गोली चली। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। देखना है कि आगे क्या जानकारी सामने आती है।
कॉलेज के छात्रों के पास पिस्टल कहां से पहुंची?
यह बात सामने आई है कि छात्रों के पास पिस्टल कहां से पहुंची? पिता का कहना है, “वह क्रिमिनल माइंड का है। उसने मेरी बेटी की गलत इरादे से हत्या कर दी। पुलिस का मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए।” फिलहाल पिता का तहरीर पर आरोपी आदित्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।