लखनऊ में अपने ही परिवार के एक सदस्य के हाथों मारे गए पांच महिलाओं के शवों को शुक्रवार को संभल में दफना दिया गया। मृतकों के शव शुक्रवार की सुबह संभल लाए गए। एक साथ पांच शवों को देखकर परिवार में गम का माहौल है। सरकार से हत्या के मुख्य आरोपी अरशद और उसके पिता को फांसी की सजा देने की मांग की गई है।
पुलिस के अनुसार, आगरा के 24 साल एक युवक ने एक जनवरी की सुबह यहां एक होटल में अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि आरोपी मोहम्मद अरशद को दिल दहलाने वाली इस घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में हुई। पुलिस उपायुक्त (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी के मुताबिक, आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई जिसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी।
इस कारण शवों को लाया गया संभल?
चार बहनों और मां सहित पांच महिलाओं के शव संभल इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि आरोपी असद की ननिहाल संभल के मोहल्ला सरायतरीन में ही है। यहीं लाकर पांचों महिलाओं के शवों को परिवार ने दफनाया। आरोपी मामा ईशान का कहना है कि आरोपी असद ने उन्हें पुलिस कस्टडी से फोन करके कहा कि मामू मैंने सबको मार दिया। ईशान का कहना है कि पहली बार जब लखनऊ पुलिस ने फोन किया तो पूछा कि यह असद कौन है तुम्हारा? इसने पूरे परिवार को मार दिया… उस कॉल से मुझे लगा कि कोई फ्रॉड कर रहा है और मैंने फोन कट कर दिया। हालांकि जब बार-बार कॉल आई तो फिर उठाया। इसके बाद असद ने बोला कि मामू मैंने सबको मार दिया। असद के मामा को नहीं पता कि उसने ऐसा क्यों किया?
पीटीआई-भाषा के अनुसार, इस घटना के बाद पुलिस ने उसे घटनास्थल से ही पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (9), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18)- सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है। त्यागी ने बताया था कि 24 वर्षीय अरशद आगरा का रहने वाला है शुरुआती पूछताछ में पता चला कि उसने घरेलू विवाद की वजह से यह कदम उठाया। इस बीच शुक्रवार को अस्मा के भाई मोहम्मद जीशान ने बताया, “उस दिन लखनऊ से फोन आया, उसके बाद मैंने अरशद से बात की। उसने कहा कि अंकल, मैंने पूरे परिवार को मार दिया है फिर पुलिस ने उसके हाथ से फोन ले लिया। करीब चार महीने पहले मेरी बहन से बात हुई थी। वह बहुत ही सरल और प्यारी थी। अब, मैं बस यही चाहता हूं कि अरशद को सख्त से सख्त सजा मिले, उसे फांसी हो और जल्द ही उसके पिता को भी गिरफ्तार किया जाए।”
वायरल वीडियो में अरशद ने क्या कहा?
इस चौंकाने वाली घटना के सामने आने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो सामने आया, जिसमें अरशद ने अपनी बहनों और मां की कलाई और गला काटने की बात कबूल की। उसने दावा किया कि उसने अपने इलाके के निवासियों द्वारा उत्पीड़न किए जाने से परेशान हो कर यह कदम उठाया। अरशद ने कहा था, “मैं और मेरा पूरा परिवार असहाय और हताश होकर यह कदम उठाने को मजबूर हैं… मैंने अपनी बहनों और मां को मार डाला है। जब पुलिस को यह वीडियो मिले, तो मैं अनुरोध करता हूं कि वह इसके लिए इलाके के लोगों को जिम्मेदार ठहराएं।”
उसने आरोप लगाया था कि उसके इलाके के लोगों ने उसका घर छीनने के लिए उसके परिवार के सदस्यों पर “अकल्पनीय अत्याचार” किए हैं। उसने कहा कि आवाज उठाने के बावजूद किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। उसने आगे यह भी कहा, “अब 10 दिन हो गए हैं और हमें फुटपाथ पर सोने और ठंड में भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने हमसे हमारा घर छीन लिया है, जबकि हमारे पास संपत्ति के कानूनी कागजात हैं। हम इसे मंदिर को समर्पित करना चाहते थे और अपना धर्म बदलना चाहते थे, लेकिन हमसे सब कुछ छीन लिया गया।”
अरशद ने वीडियो क्लिप में पुलिस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अपील की थी। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को अरशद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और उसके पिता को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि परिवार आगरा से लखनऊ कब पहुंचा और इसके पीछे क्या कारण था।