Lockdown 4.0, Girl Raped In Hospital ICU: छत्तीसगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती लड़की से दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़ित लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी एक निजी अस्पताल के ICU में भर्ती थी और उसके साथ आईसीयू में ही रेप किया गया। बिलासपुर जिले से आई इस खबर के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पीड़िता ने अपने साथ दुष्कर्म करने वाले दो वार्ड बॉय को पहचान लिया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। युवती की तबीयत खराब थी और हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें पिछले 3 दिनों से आईसीयू में रखा गया था।
लड़की द्वारा अस्पताल कर्मचारियों पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने जांच के दौरान वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला है और ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की है।
इधर अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले पर कहा है कि ‘लड़की की स्थिति गंभीर होने की वजह से उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। आसपास के लोगों के बयान भी लिए गए हैं और ऐसा लगता है कि युवती द्वारा लगाए गए गैंगरेप का आरोप शायद गलत है।’
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि इस मामले के सामने आने के बाद यहां के विधायक ने अस्पताल प्रबंधन और पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात की है।
उन्होंने पुलिस से इस मामले में निष्पक्षता के साथ जांच करने की अपील की है और लड़की को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराए जाने की अपील भी अस्पताल प्रशासन से की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी इस मामले की शिकायत की जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने खुद इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं।

