लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक लग्जरी कार पोर्शे में घूम रहा था। सड़क पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने इस युवक को लग्जरी गाड़ी में घूमते हुए पकड़ लिया और बीच सड़क उठक-बैठक करने की सजा दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक 2 सीटों वाली महंगी गाड़ी पोर्शे से घूम रहा था। तब ही एक पुलिस वाले ने कार चला रहे युवक को गाड़ी साइड करने के लिए कहा। इसके बाद पुलिस वाले ने युवक को कान पकड़कर उठक-बैठक करने के लिए कहा।
जानकारी के मुताबिक यह युवक अपनी कंपनी से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया। युवक ने अपनी परमिट भी पुलिस को दिखाई। बताया जा रहा है कि युवक ने मास्क नहीं पहना था इसलिए उसे उठक-बैठक करने की सजा दी गई। इस घटना के बाद अब पोर्शे चला रहे युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसे गालियां भी दी। युवक का आरोप है कि जबरदस्ती उसका वीडियो बनाया गया और उसका मजाक उड़ाने के बाद उसे वहां से जाने के लिए कहा गया।
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने लोगों से कहा है कि वो घर से निकलते वक्त मास्क जरुर पहनें। मास्क के अलावा सोशल डिस्टेन्सिंग तथा बार-बार हाथ धोने और सैनेटाइजर के इस्तेमाल की सलाह भी लोगों को दी जा रही है। लोगों से यह भी कहा जा रहा है कि वो अपने हाथों को अपने चेहरे पर ले जाने से बचे तथा कान, नाक, आंख, मुंह इत्यादि को ना छुएं। इन सभी उपायों के जरिए व्यक्ति कोरोना संक्रित होने से बच सकता है।
इसके अलावा देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के बीच किसी को भी बेवजह सड़क पर घूमने की इजाजत नहीं है। प्रशासन को जिम्मेदारी दी गई है कि वो लोगों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए। लोगों से कहा गया है कि वो अत्यंत जरुरी काम होने पर ही अपने घरों से निकलें।
I was returning home from company when I was stopped. I showed them my pass but they verbally abused me and asked me to do sit-ups. I tried to talk to them but they didn’t listen. I then followed their orders. They filmed it,cracked jokes & then asked me to leave: Sanskar Daryani pic.twitter.com/9Dby04mPPx
— ANI (@ANI) April 26, 2020
हालांकि अलग-अलग राज्यों से लॉकडाउन तोड़ने की तस्वीरें भी कई बार सामने आ चुकी है। पुलिस कई तरीकों से लॉकडाउन तोड़ने वालों को सजा दे रही है। कहीं इन लोगों से पुलिस सरेआम उठक-बैठक करा रही है तो कही उन्हें मुर्गा बनाकर सजा दी जा रही है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज किया जा रहा है।
