लॉकडाउन का चौथा चरण अभी देश में लागू है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गौतम गंभीर के पिता की कार चोरी हो गई है। जी हां, भाजपा सांसद गौतम गंभीर के पिता की SUV पर चोरों ने उस वक्त हाथ साफ किया जब यह गाड़ी उनके राजेंद्र नगर स्थित घर के बाहर खड़ी थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार (28-05-2020) की अहले सुबह चोरों ने दिल्ली में इस वारदात को अंजाम दिया है। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है।

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और SUV बरामद करने तथा चोर को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। पुलिस इस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच कर रही है। आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर अपने पिता के साथ राजेंद्र नगर स्थित मकान में रहते हैं।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के बीच दिल्ली की अऱविंद केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान कई तरह की प्रतिबंधों को हटाया है। हालांकि दिल्ली पुलिस इस दौरान प्रतिबंधित सेवाओं की निगरानी कर रही है और दिन-रात सेवा में तैनात है। दिल्ली में सांसद के पिता की कार चोरी होने के बाद दिल्ली पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं।

आपको याद दिला दें कि इससे पहले अप्रैल के महीने में दिल्ली में लूटपाट का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस दौरान भी देश में लॉकडाउन जारी था। लेकिन लॉकडाउन के दौरान दो युवक राह चलते एक शख्स से लूटपाट करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। 14 अप्रैल के सीसीटीवी के फुटेज में नजर आया था कि एक युवक जैसी ही तंग गलियों से होकर पैदल गुजरता है।

तब ही एक अपराधी उसके रास्ते में आकर उसके कदमों की चाल को पहले धीमी करता है और इससे पहले की युवक कुछ समझ पाता पीछे से दूसरा शख्स युवक के गर्दन में अपनी बाहें फंसा कर उसे अपने कब्जे में लेता है। गला चॉक हो जाने की वजह से यह युवक सड़क पर ही बेहोश हो गया था और दोनों अपराधी इस युवक से लूटपाट कर पैदल ही भाग निकले थे।