Lockdown 4.0, Migrant Worker Beaten To Death: प्रवासी मजदूर Covid-19 का टेस्ट नहीं कराने पर अड़ गया था। इस बात से नाराज उसके भाइयों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला। मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है। मिली जानकारी के मुताबिक 23 साल का मंजीत सिंह 19 मई को दिल्ली से बिजनौर स्थित अपने गांव मालकपुर आया था। उस वक्त उसकी स्क्रिनिंग की गई थी और रिपोर्ट निगेटिव आया था।
इस मामले में नाथूर पुलिस स्टेशन के एसएचओ सत्य प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मंजीत सिंह बीते मंगलवार को अपने घर आया था। उसके घर आने के बाद से ही उसके चचेरे भाई कपिल और मनोज बार-बार उससे कह रहे थे कि उसे कोरोना का टेस्ट करा लेना चाहिए। गुरुवार को मंजीत के भाइयों ने उसे दोबारा टेस्ट कराने के बारे में कहा। लेकिन इस बार मंजीत का अपने भाइयों के साथ झगड़ा हो गया।
नाराज मंजीत के भाइयों ने लाठी से मंजीत की पिटाई शुरू कर दी। इस पिटाई की वजह से उसके सिर और कंधे पर काफी चोटें आईं और वो बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। शुक्रवार को इलाज के दौरान मंजीत की मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के पिता कल्याण सिंह ने मंजीत के भाइयों कपिल और मनोज के अलावा उनकी मां पुनिया तथा मनोज की पत्नी डॉली के खिलाफ नाहतौर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।
हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से प्रवासी मजदूर की मौत हुई है। एडिशनल एसपी, बिजनौर, संजय कुमार ने कहा कि बिजनौर पहुंचने के बाद मंजीत की थर्मल स्क्रीनिंग की गई थी और उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
इसीलिए चिकित्सकों ने मंजीत का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए नहीं लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की तफ्तीश की जा रही है और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

