दोनों एक साथ खुशी-खुशी जिंदगी न बिता सके… हालांकि एक ने दुनिया छोड़ी तो दूसरे ने भी मौत को गले लगा लिया। दोनों की अच्छी नौकरी थी, अच्छी सैलरी भी थी। दो साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी फिर आखिर वह कौन सी वजह थी, जिस कारण दोनों ने जिंदगी को छोड़कर मौत को गले लगा लिया। देखने में तो दोनों एक हैप्पी कपल लगते थे। कितनी धूमधाम से शादी की थी और अब दो सालों के बाद ही दिल दुखाने वाली खबर आ गई।

फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति दीनदयाल दीप का शव आगरा में फांसी के फंदे से जूझता मिला, इसके बाद कैप्टन पत्नी रेनू तंवर ने भी दिल्ली में ठीक उसी तरह से यानी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। चलिए बताते हैं कि इस वारदात के बारे में अब तक क्या पता चला है?

असल में पति ने आगरा में मौत को गले लगाया तो एक दिन बाद पत्नी ने भी दिल्ली ऑफिसर्स गेस्टहाउस में आत्महत्या कर ली। वे दिल्ली छावनी में गरुड़ शरथ ऑफिसर्स मेस के गेस्टहाउस में मृत पाई गईं। बेटे के बाद बहू की मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है। मामले में पुलिस का कहना है कि मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) कैप्टन रेनू तंवर का शव गेस्ट हाउस के एक कमरे में मिला। पुलिस ने यह भी बताया कि उन्हें कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है।

पति ने आगरा में लगाई फांसी

पुलिस के अनुसार, रेनू तंवर के पति फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप आगरा सैन्य अस्पताल में तैनात थे। उन्होंने सोमवार को आगरा में कथित तौर पर फांसी लगाई थी। मामले में लोहामंडी आगरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मयंक तिवारी ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स ने दीप की मौत की जांच शुरू कर दी है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने कहा, कैप्टन रेनू तंवर 14 अक्टूबर की शाम को अपने भाई और मां के साथ दिल्ली में ऑफिसर्स गेस्टहाउस गई थीं। गेस्स हाउस की जांच करने के लिए क्राइम ब्रांच टीम और फोरेंसिक डिपार्टमेंट को बुलाया गया है।

एसीपी तिवारी ने आगे कहा, “हमें शक है कि पिछले एक साल से दंपति के बीच कुछ विवाद था। इस वजह से दीप को ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा।” हालांकि पुलिस को दीप के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जहां कथित तौर पर वे मृत पाए गए थे। फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीप का बुधवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। वे नालंदा जिले के बिहारशरीफ के मोरारा गांव के रहने वाले थे। उनकी मौत से परिवार के लोग पहले से सदमे में थे कि बहू ने भी अपनी जान दे दी।

पुलिस ने आगे कहा कि अधिकारी फ्टिनेंट दीनदयाल दीप सोमवार रात अपने सहकर्मियों के साथ थे। वे हमेशा की तरह नॉर्मल थे। इसके बाद वे अपने क्वार्टर में लौट गए थे। एसीपी तिवारी ने आगे कहा, “अगली सुबह जब उनके सहकर्मियों ने उन्हें नहीं देखा तो वे टेंशन में आ गए, इसके बाद उन्होंने जबरदस्ती उनके दरवाजा खोला।”

एसीपी ने आगे बताया “हमें पता चला है कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। किसी को भी खबर नहीं लगी कि वे कुछ ऐसा करने वाले हैं। सहकर्मियों का कहना है कि वे हंस रहे थे और चुटकुले सुना रहे थे। एसीपी तिवारी ने हमारे सहयोगी द इंडियन एक्सप्रेस को यह भी बताया कि पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप की मौत दम घुटने के कारण हुई।

वहीं जब कैप्टन पत्नी को उनके मौत का पता चला तो उन्होंने भी एक दिन बाद फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने नोट में लिखा, पति के साथ ही विदाई मेरी हो। हमारा अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए और मेरा हाथ पति के हाथ में रखा जाए। इस खबर को जानने के बाद लोग हैरानी जाहिर कर रहे हैं कि आखिर क्यों आर्मी कपल ने मौत को चुना।

नोट- सुसाइड किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। ऐसे विचार आने पर लोगों की सुविधा के लिए मन कक्ष ने हेल्पलाइन नंबर 9336929266 पर संपर्क करें।